Authors
Claim
हिन्दू छात्रों ने हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के साथ बर्बरता की.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो इंडोनेशिया के मुहम्मदिया नीड मिडिल स्कूल (Muhammadiyah Need Middle School) का है, इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हिन्दू छात्रों ने हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के साथ बर्बरता की.
कॉलेजों और स्कूलों में छात्रों को अनायास परेशान करने की घटना काफी आम बात है. कभी-कभी ऐसे मामलों में पीड़ितों के साथ क्रूरता की भी खबरें आती हैं. बीते दिनों स्कूलों में हिजाब को लेकर उपजे विवाद के बाद कई विशेषज्ञों ने छात्रों के बीच वैमनस्यता बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की थी. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहने हैं कि हिन्दू छात्रों ने हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के साथ बर्बरता की.
Fact Check/Verification
हिन्दू छात्रों द्वारा हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के साथ बर्बरता के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया के एक स्कूल का है, जहां 2020 में एक छात्रा के साथ बर्बरता के बाद देश में रोष उत्पन्न हो गया था.
सेंट्रल जावा के तत्कालीन गवर्नर Ganjar Pranowo द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमे उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था.
इसके अतिरिक्त हमें Republika तथा Tribunnews.com द्वारा 13 फरवरी, 2020 को प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें घटना को इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के पुरवरेजो (Purworejo) शहर के एक स्कूल में हुई बर्बरता का बताया गया है. Tribunnews.com ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात कर यह जानकारी दी है कि मामले में तीन छात्रों का नाम आया है.
बता दें कि Detik News द्वारा 19 फरवरी, 2020 तथा Kompas.com द्वारा 17 फरवरी, 2020 को प्रकाशित लेखों में वीडियो को इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के पुरवरेजो (Purworejo) शहर के मुहम्मदिया नीड मिडिल स्कूल (Muhammadiyah Need Middle School) का बताया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हिन्दू छात्रों द्वारा हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के साथ बर्बरता के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के पुरवरेजो (Purworejo) शहर के मुहम्मदिया नीड मिडिल स्कूल (Muhammadiyah Need Middle School) का है. गौरतलब है कि घटना को लेकर प्रकाशित किसी भी मीडिया रिपोर्ट में मामले में सांप्रदायिक एंगल की कोई बात नहीं कही गई है.
Result: False
Our Sources
Media reports
Tweet shared by former Central Java Governor on 12 February, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z