कम उम्र में बालों का सफेद होना अब एक आम बात हो चुकी है. मार्केट में ऐसी तमाम दवाइयां और घरेलू नुस्खे मौजूद हैं जो इस समस्या से निजात दिलाने का दावा करते हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल है जिसमें एक घरेलू नुस्खे के जरिए बालों को जड़ों से काला करने का दावा किया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं, दावा है कि इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने वालों के बाल हमेशा के लिए काले हो जाएंगे.
वीडियो में एक महिला, एक आयुर्वेदिक तेल बनाने की विधि बता रही है. इस विधि में सबसे पहले मेथी के दाने और कलौंजी का पाउडर बनाया जा रहा है. फिर इस पाउडर को गरम सरसों के तेल में चाय पत्ती और मेहंदी के साथ मिलाकर 24 घंटे के लिए छोड़ देने के लिए कहा गया है.
इसके बाद महिला का दावा है कि इस तेल को हफ्ते में दो बार लगाने पर बालों में फर्क दिखने लगेगा. महिला के अनुसार इस ‘जादुई’ तेल को लगाने से व्यक्ति के बाल हमेशा के लिए जड़ से काले हो जाएंगे. यह वीडियो ’rakshakirasoi’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सिर्फ एक बार घर पर बने इस तेल को लगा कर देखो गारंटी है सफेद बाल हमेशा के लिए काले हो जाएंगे”. इस पेज पर और भी कई घरेलू नुस्खों के वीडियो मौजूद हैं.
Fact Check/Verification
इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले आयुर्वेद के कुछ एक्सपर्ट्स से बात की. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयुर्वेद विभाग में प्रोफेसर जेपी सिंह ने हमें बताया कि वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वह सही नहीं है.
प्रोफेसर जेपी सिंह के मुताबिक, यह हो सकता है कि यह तेल हेयर डाई की तरह बालों को कुछ समय के लिए काला कर दे, लेकिन यह कहना गलत कि तेल जड़ों से बालों को हमेशा के लिए काला कर देगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मेथी के कारण इस तेल से बालों को पोषण मिल सकता है लेकिन इससे हमेशा के लिए बाल काले नहीं किए जा सकते हैं.
वीडियो में किए गए दावे को लेकर Newschecker की बात अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर रहीं डॉ शिवानी घिल्डियाल से भी हुई. उनका भी यही कहना था कि आयुर्वेद की मदद से सफेद बालों को जड़ से काला नहीं किया जा सकता.
हालांकि, डॉ शिवानी के अनुसार, आयुर्वेद में ऐसी कुछ दवाएं जरूर हैं, जिनकी मदद से नए बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है. लेकिन जो बाल पहले ही सफेद हो चुके हैं वो जड़ों से काले नहीं होते.
हमने भी इस बारे में जब इंटरनेट पर सर्च किया तो ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बालों की देखभाल और बाल झड़ने की समस्या के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. लेकिन इन रिपोर्ट्स में स्पष्ट रूप से यह नहीं लिखा कि मेथी के दानों या इससे बनाए गए तेल से बालों को हमेशा के लिए जड़ों से काला किया जा सकता है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि ऐसा हो सकता है कि वायरल वीडियो में जिस घरेलू तेल के बारे में बताया गया है उससे बालों की देखभाल हो जाए. शायद कुछ समय के लिए बाल काले भी हो जाएं. लेकिन यह कहना गलत होगा कि यह घरेलू नुस्खा बालों को जड़ों से हमेशा के लिए काला कर देगा.
Result: Partly False
Our Sources
Quote of Prof. JP Singh, Ayurveda Dept., BHU
Quote of Dr Shivani Ghildiyal, All India Institute of Ayurveda, New Delhi
Report of The Indian Express
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]