शनिवार, अक्टूबर 5, 2024
शनिवार, अक्टूबर 5, 2024

होमFact Checkकांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के मुशायरे का चार साल पुराना वीडियो हालिया...

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के मुशायरे का चार साल पुराना वीडियो हालिया लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मुसलमानों से कहा है कि मरने से पहले पांच काफिरों को मारकर मरना। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

इमरान प्रतापगढ़ी
Courtesy: X/@Lawyer_Kalpana

Fact

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के 56 सेकंड लंबे वीडियो में वे भीड़ को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं।

जांच की शुरुआत में हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा 8 अगस्त 2019 के एक यूट्यूब चैनल और 15 सितंबर 2019 के एक फेसबुक पोस्ट में नज़र आया। यूट्यूब चैनल पर ‘इमरान प्रतापगढ़ी फुल मुशायरा’ कैप्शन के साथ यह वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो के 2 मिनट 30 सेकंड पर इमरान प्रतापगढ़ी को वही शेर कहते हुए सुना जा सकता है जो वायरल क्लिप में नज़र आ रहा है।

You tube channel India Samay

संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें इमरान प्रतापगढ़ी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर 4 अगस्त, 2019 शेयर किए गए एक पोस्ट में महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित हुए मुशायरे की जानकारी मिलती है।

अब हमने इमरान प्रतापगढ़ी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस मुशायरे के वीडियो को खंगाला। इस दौरान हमें उनके यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया इस मुशायरे का पूरा वीडियो मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह मुशायरा 4 अगस्त 2019 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित हुआ था। इस वीडियो के 6 मिनट 45 सेकंड पर वायरल क्लिप वाला पूरा हिस्सा नज़र आता है।

Official You tube channel of Imran Pratapgarhi

पूरा वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि मुशायरे के दौरान लोगों को संबोधित कर वे कहते हैं कि ”ना बुज़दिल की तरह तुम ज़िन्दगी से हार कर मरना… अरे ईमान वालों जुर्म को ललकार कर मरना… कभी जब भेड़ियों का झुंड तुमको घेर ही ले तो, अगर मरना पड़े तो 4-6 को मारकर मरना।” इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो हालिया चुनाव से सम्बंधित नहीं है।

पढ़ें- क्या राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे?

इस तरह हमारी जांच से यह स्पष्ट होता है कि वायरल क्लिप 4 साल पुराने मुशायरे का है, जिसे वर्तमान में लोकसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Result: Missing Context

Sources
Video shared by You tube channel India Samay on 8th August2019.
Video shared by official You tube channel of Imran Pratapgarhi on 5th August 2019.
Post shared by Official Facebook page of Imran Pratapgarhi on 4th August 2019.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular