Claim
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर IAS दंपत्ति संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का केंद्र सरकार ने तबादला कर दिया था. इसी प्रकरण से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कार में बैठी एक महिला चिल्ला- चिल्ला कर बोल रही है, “मैं रोई हूं रात को”. दावा किया जा रहा है कि ये महिला रिंकू दुग्गा हैं और ये वीडियो उनके ट्रांसफर के बाद का है.
Fact
वायरल वीडियो में “NativeMediaPk” का लोगो देखा जा सकता है. खोजने पर सामने आया कि NativeMedia एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को 24 मई 2022 को अपलोड किया गया था. कार में बैठी महिला से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. महिला, इमरान खान की खूब तारीफ कर रही है और पाकिस्तान की मौजूदा सरकार की आलोचना कर रही है.
कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान पुलिस ने इमरान खान के घर पर रेड मारी थी. वीडियो में महिला से इसी संदर्भ में बातचीत हो रही है.
वीडियो को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि इसमें दिख रही महिला, IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा नहीं हैं. वीडियो पाकिस्तान का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ त्यागराज स्टेडियम प्रकरण से जोड़ा जा रहा है.
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]