सोशल मीडिया एक बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश का है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दिल्ली के द्वारका में मौजूद शबद अपार्टमेंट में 10 जून को लगी आग का है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें दो बच्चे और एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे.
बीते गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई. यह बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के तुरंत बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से सिर्फ 1.5 किलोमीटर पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. यह जहाज पास के बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल बिल्डिंग पर जाकर गिर गया. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज में हताहत हुए लोगों की पूरी सूचना नहीं आई है. हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है.
वायरल हो रहा वीडियो 27 सेकेंड का है, जिसमें एक बिल्डिंग के ऊपर वाले फ्लोर पर आग लगी है और काला धुआं उठता भी दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां से कुछ लोग कूदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ध्यान से देखिए इस वीडियो को रोंगटे खड़े हो जाएंगे अहमदाबाद प्लेन क्रैश का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है”.

Fact Check/Verification
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 11 जून 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे दिल्ली के द्वारका के शबद अपार्टमेंट में लगी आग का बताया गया था.

इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें 11 जून 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 10 जून को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में शबद अपार्टमेंट की नौंवीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई थी. आग से बचने के लिए एक शख्स ने दो बच्चों के साथ बालकनी से छलांग लगा दी थी, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय यश यादव, उनकी 12 वर्षीय बेटी आशिमा और 10 वर्षीय भतीजे शिवम के रूप में हुई थी.

इस रिपोर्ट में कई अन्य वीडियो और तस्वीरें भी मौजूद थी, जो वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाती है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यश ने आग लगने के दौरान कई लोगों को बाहर निकाल लिया था, जिसमें उनकी पत्नी और बड़ा बेटा आदित्य समेत कई अन्य लोग शामिल थे. लेकिन जब वे अपनी बेटी और भतीजे को नीचे उतारने लगे तो आग की लपेटें तेज हो गई, जिसके बाद वे दोनों बच्चों के साथ नीचे कूद पड़े. इसमें यश की जान मौके पर ही चली गई जबकि बच्चों की मौत अस्पताल में हो गई.
इसके अलावा, हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-13 के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के दौरान बिल्डिंग से कूदने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो असल में दिल्ली के द्वारका के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में 10 जून 2025 को लगी आग का है.
Our Sources
Video uploaded by an Youtube account on 11th June 2025
Article Published by dainik bhaskar on 11th June 2025
Article Published by Indian Express on 11th June 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z