Claim
पाकिस्तान में आज यानी 3 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोलीबारी हुई, जिसमें वो जख्मी हो गए. हालांकि, अब उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर इमरान खान की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने दोनों हाथ ऊपर करके बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. दावा है कि इमरान खान की ये तस्वीर आज उन पर हुए हमले के बाद की है. कई न्यूज संस्थान भी इस फोटो को शेयर कर चुके हैं.

Fact
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इमरान खान की यह तस्वीर 2014 की है. तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें द हिंदू का अगस्त 2014 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें यह तस्वीर मौजूद है.
इमरान खान ने 17 अगस्त 2014 को खुद इस तस्वीर को ट्वीट किया था. उस समय इमरान विपक्षी नेता के तौर पर नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और धरने पर बैठे थे.
वायरल तस्वीर जैसी ही कुछ और तस्वीरें इमरान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से 17 अगस्त 2014 को पोस्ट की गईं थीं.
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि यह तस्वीर इमरान खान पर हुए हालिया हमले की नहीं है। उनकी पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]