Authors
Claim
इंडिया टुडे ने यूपी में अपने सर्वे में सपा-कांग्रेस गठबंधन को दी 22 सीटें.
Fact
वायरल ग्राफिक्स एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर अंग्रेज़ी न्यूज चैनल इंडिया टुडे के “मूड ऑफ़ द नेशन” का एक कथित ग्राफिक्स वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 22 सीटें दी गई हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह ग्राफिक्स एडिटेड है. असल ग्राफिक्स में सपा-कांग्रेस गठबंधन को वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए संभावित तौर पर कुल 8 सीट दी गई है.
वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें दी गई है. वहीं समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे, जिसमें दो चरणों के लिये 19 और 26 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं.
वायरल हो रहे इंडिया टुडे के कथित ग्राफिक्स में सबसे ऊपर चैनल का लोगो और अंग्रेज़ी में MOOD OF THE NATION लिखा हुआ है. इसके नीचे 2019 के लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को मिली सीटों का विवरण है. वहीं दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संभावना जताई गई है.
इस कथित ग्राफिक्स को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 सीट दी है कांग्रेस को 5 सीट दी है बस देखते जाओ ये तो बस शुरुआत है, सपा 30 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी”. पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
Fact Check/Verification
Newschecker ने सबसे पहले वायरल ग्राफिक्स में दिख रहे शब्दों की मदद से कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 8 फ़रवरी 2024 को लाइव किया गया वीडियो मिला.
करीब 10 घंटे 17 मिनट लंबे इस वीडियो में हमें 3 घंटे 20 मिनट पर वायरल ग्राफिक्स से मिलता-जुलता दृश्य मिला. हालांकि, इस ग्राफिक्स में हमने पाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में संभावित तौर पर भाजपा को 70 सीटें, अपना दल को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट, समाजवादी पार्टी को 7 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को 0 सीटें दी गई हैं.
पड़ताल के दौरान हमने इस वीडियो के अलग-अलग हिस्से को भी देखा. लेकिन हमें ऐसा कोई दृश्य या ग्राफिक्स नहीं मिला, जैसा दावा वायरल ग्राफिक्स में किया गया है.
जांच में हमें इस कार्यक्रम में एंकर के तौर पर मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का एक ट्वीट भी मिला. 18 अप्रैल 2024 को किए गए इस ट्वीट में राजदीप ने इसे फर्जी बताया था और लिखा था कि “चैनल पर यूपी चुनाव का ऐसा कोई नंबर नहीं दिखाया गया है”.
इसके अलावा हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या हाल में ही इंडिया टुडे ने अपने “मूड ऑफ़ द नेशन” के सर्वे में कांग्रेस-सपा गठबंधन को 22 सीटें दी हैं. हमें ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, हमें 8 फ़रवरी 2024 को ही प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में संभावित तौर पर उत्तर प्रदेश में अलग-अलग पार्टियों को उतनी ही सीटें दी गई थी, जैसा ज़िक्र ऊपर किया गया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि इंडिया टुडे का यह वायरल ग्राफिक्स एडिटेड है.
Result:
Our Sources
Video streamed by India Today on 8th Feb 2024
Tweet by Rajdeep Sardesai on 18th April 2024
Article Published by India Today on 8th Feb 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z