Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बस में होली खेलती भारतीय क्रिकेट टीम का हालिया वीडियो।
यह वीडियो दो साल पुराना है।
पूरे देश में होली की धूम है और बाज़ार गुलज़ार हैं। बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार होली 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (एक्स) और फेसबुक पर बस में होली खेलती भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो वायरल है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “इस बार की होली चैंपियन टीम के नाम, हमने निराशा के वो क्षण भी देखें है और आज उत्साह से भरी हुई टीम देखी है। इसी का नाम जिंदगी है।”
बस में होली खेलते खिलाड़ियों के वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘बस में होली खेलती भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम ने बस में होली खेली‘ और क्रिकेट टीम ने खेली होली कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी हालिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह वीडियो मौजूद हो।
खोजने पर हमें 7 मार्च, 2023 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो मार्च 2023 का है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने बस में होली खेली थी।
पढ़ें… क्या रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी ने मांगी माफी?
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली के जश्न का यह वीडियो 7 मार्च, 2023 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी बस में होली मनाने की तस्वीरें शेयर की गई थी।
News 18 हिंदी ने भी 8 मार्च, 2023 को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो उस समय का है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के लिए अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम जा रही थी। इसी दौरान खिलाड़ियों ने बस में होली खेली थी।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Media Report-Amar Ujala
Instagram Post– Shubman Gill
Media Report-News 18
Komal Singh
April 14, 2025
JP Tripathi
March 15, 2025
Komal Singh
March 11, 2025