Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रोज़ा तोड़ने की वजह बताते मोहम्मद शमी का वीडियो।
मोहम्मद शमी का यह वीडियो एडिटेड है।
मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 4 मार्च, 2025 को हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। बताते चलें कि 1 मार्च से शुरू हुए रोज़े 31 मार्च तक चलने वाले हैं।
रोज़े के दिन मैच के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देखे गया तो एक ओर लोगों ने देश के लिए मैच खेलते हुए रोज़ा ना रख पाने के लिए शमी की प्रशंसा की, वहीं दूसरी ओर लोगों ने रोज़ा न रखने का आरोप लगाते हुए शमी की आलोचना भी की थी।
वायरल वीडियो में मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद पर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ” हाँ.. मैंने उस दिन रोज़ा तोड़ा था। मुसलमान भाइयों और बहनों, प्लीज़ मुझे गलत मत समझना। मैंने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया था। मुझे फोर्स किया गया था रोज़ा तोड़ने के लिए, वरना वह लोग मेरा करियर बर्बाद कर देता। मैं फिर से मेरा मुसलमान भाइयों बहनों से माफी मांगता हूं।”
हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। मोहम्मद शमी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मोहम्मद शमी ने करीब एक साल पहले ईद की मुबारकबाद देते हुए यह वीडियो शेयर किया था, जिसे अब एडिट करके फ़र्ज़ी दावा शेयर किया जा रहा है।
रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी के माफ़ी मांगने के दावे से शेयर किये गए अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या बिहार के बोधगया में बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने मारी लात? नहीं, यह वीडियो नेपाल का है
Fact Check/Verification
मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद से जुड़े इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी ने मांगी माफ़ी” की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।
इसके बाद हमने इस वीडियो को मोहम्मद शमी के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी खंगाला। इस दौरान यह वीडियो हमें मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम से किये गए एक पोस्ट में मिला। इस वीडियो में मोहम्मद शमी अपने और अपने परिवार की और से लोगों को ईद की मुबारकबाद देते नजर आते हैं।
वीडियो में कहीं भी मोहम्मद शमी, रोज़ा विवाद से जुड़ा कोई बयान देते या माफ़ी मांगते नजर नहीं आते हैं। एक साल पहले 11 अप्रैल 2024 को शेयर किये गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ईद की शुभकामनाएँ आपके जीवन में कभी न खत्म होने वाली खुशियाँ, शांति और समृद्धि लेकर आए। ईद मुबारक!”


अब हमने जांच के लिए इस वीडियो को ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की Deepfakes Analysis Unit (DAU) को भेजा। DAU ने इस वीडियो को हिया AI वॉयस डिटेक्शन टूल से जांचा। जांच के दौरान पाया गया कि इस वीडियो की आवाज़ AI द्वारा जनरेट या संशोधित की गयी है।
इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद के दावे से वायरल वीडियो को एडिट करके अलग से आवाज को जोड़ा गया है।

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद पर रोज़ा तोड़ने की वजह बताते और माफ़ी मांगते नजर आ रहे मोहम्मद शमी का यह वीडियो एडिटेड है।
Sources
Instagram Post By Mohommed Shami, Dated April 11, 2024.
DAU Analysis
JP Tripathi
November 22, 2025
Komal Singh
May 15, 2025
Komal Singh
April 14, 2025