Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर बड़ी-सी बिंदी लगाए, साड़ी पहने और सिंदूर लगाए एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये जेएनयू (JNU) के प्रगतिशील छात्र हैं इनका विरोध है कि हिन्दू महिलाएं साड़ी, बिंदी, और सिंदूर क्यो लगाती हैं? इसका विरोध करने ये सड़क पर निकले हैं।
JNU से जुड़े फैक्ट चैक यहां पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल दावे का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें इस तस्वीर से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ प्राप्त हुईं। हमें यह तस्वीर बंगाली न्यूज़ पोर्टल खास-खबर पर मिली।
इस बंगाली आर्टिकल की तस्वीर में मौजूदा लड़की के बारे में कई जानकारियाँ दी गई थी। लेख के मुताबिक तस्वीर में मौजूद लड़की का नाम पंचाली कर है, जो कि एक विजुअल आर्टिस्ट है। जो अपनी विवादित पोस्ट और फोटो के लिए मशहूर हैं।

पंचाली कर के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें पंचाली का फेसबुक पेज और इंटाग्राम अकाउंट मिला। पंचाली ने अपने फेसबुक पेज और इंटाग्राम पर यह तस्वीर 30 दिसंबर 2019 को अपलोड की थी। इसके कैप्शन में प्राइड 2019 लिखा गया था। इसी के साथ ही इस तस्वीर की लोकेशन बाघ बाजार रोड कोलकाता बताया गया था। इसके बाद हमने पंचाली के फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला हमें कहीं पर भी जेएनयू (JNU) का जिक्र तक नहीं मिला।
अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए हमने प्राइड इवेंट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च करना शुरू किया। जिसके बाद हमें कुछ वेब पोर्टल मिलें, जिन्होंने इस इवेंट को पड़े पैमाने पर कवर किया था। वेब पोर्टल्स के मुताबिक यह LGBTQIA+ समुदाय के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम था। जो कि 29 दिसंबर 2019 को कोलकाता में हुआ था। जिसमें पंचाली ने भी हिस्सा लिया था, यह तस्वीर उसी समय की हैं। तस्वीर या लड़की का जेएनयू (JNU) से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़की की तस्वीर का न तो CAA प्रोटेस्ट से और न ही जेएनयू (JNU) से कोई संबंध है। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक लड़की का नाम पंचाली कर है, जो कि एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। लड़की एलजीबीटी समुदाय को सपोर्ट करने के लिए प्राइड इवेंट में भाग लेने के लिए पहुंची थी। वहीं पर यह तस्वीर ली गई थी। तस्वीर में मौजूद लड़की का मकसद हिन्दू महिलाएं या फिर हिंदू धर्म का विरोध करना नहीं है। गलत दावे के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Google Keyword Search
Facebook- https://www.facebook.com/panchali.kar/about_life_events
Youth ki awaaz – https://www.youthkiawaaz.com/2019/12/kolkata-pride-walk-2019-protest-against-caa-finds-voice-in-the-walk/
khas khobor- https://khaskhobor.com/blog/2020/10/18/sulagna-dashgupta-rebukes-panchali-kar/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Pragya Shukla
June 14, 2021
Saurabh Pandey
November 25, 2020
Neha Verma
October 28, 2020