Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra का बाहिष्कार करने की मांग की जा रही है। दरअसल ट्विटर और फेसबुक पर #boycottmyntra ट्रैंड कर रहा है और इस शॉपिंग साइट को अनइंस्टॉल करने की मांग हो रही है। जिसका कारण एक विज्ञापन है जिसमें कृष्ण और द्रौपदी की तस्वीर साझा की गई है। दावा किया जा रहा है कि इन्होंने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
#BoycottMyntra टैग के साथ वायरल हो रहे पोस्टर की सत्यता जानने के लिए हमने खोज करनी शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से हमें कई परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें 26 अगस्त 2016 को GADGETS NOW और BuzzFeed द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉपिंग वेबसाइट Myntra ने यह पोस्टर नहीं बनाया है। दरअसल यह पोस्टर Scroll Droll नामक एक कंटेंट क्रिएटिंग वेबसाइट ने बनाया था।

अधिक खोजने पर हमें 26 अगस्त 2016 का ScrollDroll द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में स्कॉलड्रोल ने माफी मांगी है।
नीचे ScrollDroll द्वारा किए गए दूसरे ट्वीट को भी देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा है कि Myntra का इस पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल पोस्टर की सारी जिम्मेदारी हम अपने ऊपर लेते हैं।
पड़ताल के दौरान हमें Myntra के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि वायरल पोस्टर हमारी जानकारी और हमारी सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी द्वारा बनाई गई है। हम इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करेंगे और वायरल पोस्टर को हटा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल पोस्ट 4 साल पुराना यानि 26 अगस्त 2016 का है। वायरल पोस्ट को शॉपिंग वेबसाइट Myntra द्वारा नहीं बनाया गया था बल्कि ScrollDroll द्वारा यह पोस्टर बनाया गया था। लोगों को भ्रमित करने के लिए चार साल पुराने पोस्टर को अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
BuzzFeed: https://www.funnyist.com/andreborges/everyones-mad-at-myntra-for-using-hindu-gods-in-an-ad-but-my
Myntra: https://twitter.com/myntra/status/769003512273350657
ScrollDroll Twitter: https://twitter.com/ScrollDroll/status/768891536121573377
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Pragya Shukla
June 14, 2021
Saurabh Pandey
November 25, 2020
Newschecker Team
March 11, 2021