Fact Check
इजरायली संसद में मारपीट का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो जॉर्जिया का है
Claim
इजरायली संसद में हुई मारपीट का वीडियो.
Fact
यह वीडियो 2024 में जॉर्जिया की संसद में एक विवादित बिल को लेकर सांसदों के बीच हुई हाथापाई का है.
इजरायली संसद में मारपीट का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इजरायल की संसद का है, जहां सांसद ईरान के साथ युद्ध में शामिल होने के फ़ैसले पर आपस में हाथापाई कर रहे हैं.
हालांकि, यह क्लिप हाल की नहीं है और यह 2024 में जॉर्जिया की संसद में एक विवादित बिल को लेकर सांसदों के बीच हुई हाथापाई को दिखाती है.
गौरतलब है कि 24 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान से 11 दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद युद्धविराम लागू करने की अपील की थी.
एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “इजरायली पार्लियामेंट में खुलकर लड़ाई. जयोनिष्ट सरकार को खुद इजरायल के सांसद समर्थन नहीं करते और भारत के भजपिल्ले “इजरायल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है” का नारा लगा रहे है.”

ऐसे ही दावों के शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
Fact Check/Verification
इजरायली संसद में मारपीट का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए, कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 15 अप्रैल 2024 को न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का एक एक्स-पोस्ट मिला. पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि जॉर्जिया की संसद में उस समय हंगामा हो गया, जब सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद एक विवादास्पद ‘विदेशी एजेंट’ बिल को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. यह बिल पश्चिमी देशों की आलोचना का केंद्र बन गया था और देश के अंदर भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
रॉयटर्स के मुताबिक़, यह वीडियो जॉर्जिया की संसद का है, जिसमें दोनों पक्षों के सांसदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी.
एसोसिएटेड प्रेस के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 15 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जॉर्जिया की संसद में एक विवादास्पद कानून पर चर्चा शुरू होते ही सांसदों के बीच लड़ाई हो गई.
15 अप्रैल 2024 की सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, जॉर्जिया की जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के सांसद ममूका म्दिनाराद्जे को संसद में भाषण देते समय विपक्ष के सांसद एलेको एलीसाश्विली ने मुंह पर मुक्का मारा. इसके बाद दोनों पक्षों के कई सदस्य आपस में भिड़ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
इजरायली सैनिक द्वारा ईरान से दया की भीख मांगने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो AI जनरेटेड है
दरअसल यह मामला जॉर्जियन ड्रीम पार्टी द्वारा लाए गए एक प्रस्तावित कानून को लेकर हुआ था, जिसमें यह प्रावधान था कि जो मीडिया संस्थान और गैर-लाभकारी संगठन अपनी 20% से ज़्यादा फंडिंग विदेश से लेते हैं, उन्हें विदेशी एजेंट के रूप में पंजीकरण कराना होगा या जुर्माना भरना होगा.
वाशिंगटन पोस्ट, अल जज़ीरा और रेडियो फ़्री यूरोप समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने जॉर्जिया की संसद में हुए इस हंगामे पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप इजरायली संसद में हुई मारपीट का नहीं है. दरअसल, यह जॉर्जिया का एक पुराना वीडियो है.
Sources
Reuters’ X post from April 15, 2024
An Associated Press YouTube video dated April 15, 2024
CNN, The Washington Post, Al Jazeera, and Radio Free Europe