Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अमेरिकी सेना के पायलट्स ने हथियारों से भरे विमान को इजरायल ले जाने से इनकार कर दिया.
नहीं, वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स अमेरिकी सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना के पायलट्स ने हथियारों से भरे विमान को इजरायल ले जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 3 सितंबर 2025 को अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में सीनेट की विदेश मामलों की समिति की एक सुनवाई के दौरान का है, जब दो पूर्व अमेरिकी सैनिकों लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी एग्विलार और कैप्टन जोसेफिन गिलबो ने मीटिंग को बाधित कर दिया था.
7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास ने गाजा से इजरायल पर हमला किया था, जिसमें इजरायल के लगभग 1200 लोग मारे गए थे और करीब 251 लोगों को बंधक बनाया गया था. इसके बाद इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें अबतक करीब 61000 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की है. इससे पहले फ्रांस ने भी फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी.
वायरल वीडियो करीब 5 मिनट 21 सेकेंड का है, जिसमें सुरक्षाकर्मी दो वर्दीधारियों को एक कमरे से जबरदस्ती बाहर निकालकर उन्हें हथकड़ी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वे दोनों यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि इजरायल बच्चों और लोगों का नरसंहार कर रहा है और इसमें अमेरिका भी शामिल है. इस दौरान सुरक्षाकर्मी अन्य लोगों को भी हिरासत में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अमेरिके सेना के पायलट्स ने हथियारों से भरे विमान को इजराइल ले जाने से इनकार कर दिया. उन्हें पेंटागन के हेड क्वार्टर में बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया”.

अमेरिकी सेना के पायलट्स द्वारा हथियारों से भरे विमान को इजरायल ले जाने से इनकार किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर AJ+ के X अकाउंट से 4 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिकों एंथनी एग्विलार और जोसेफिन गिलबो को एक सीनेट सुनवाई से बाहर कर दिया गया, जब उन्होंने समिति के सदस्यों पर गाज़ा में इज़रायल द्वारा किए जा रहे नरसंहार में सहभागी होने का आरोप लगाया”.
इसके अलावा, हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 3 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले कई दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में भी बताया गया था कि वॉशिंगटन डीसी में चल रही एक सुनवाई के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी एग्विलार और कैप्टन जोसेफिन गिलबो ने गाजा मामले को उठाया, जिसके बाद कैपिटल पुलिस उन्हें घसीटते हुए बाहर ले गई.

पड़ताल के दौरान हमें द डिसेन्टर की वेबसाइट पर 4 सितंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि अमेरिकी सेना के दो पूर्व सैनिकों जिनमें गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (GHF) के एक व्हिसलब्लोअर एंथनी एग्विलार भी शामिल हैं, उन्हें सीनेट की विदेश मामलों की समिति की सुनवाई में बाधा डालने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. बाधा डालने के तुरंत बाद अमेरिकी कैपिटल पुलिस ने एंथनी एग्विलार और जोसेफिन गिलबो को बाहर निकाल दिया था.

जांच में अमेरिकी कांग्रेस की वेबसाइट पर 3 सितंबर 2025 को विदेश मामलों की समिति द्वारा की जा रही सुनवाई का पूरा वीडियो मिला. करीब 2 घंटे 20 मिनट लंबे इस वीडियो में हमें 43 मिनट से लेकर 45 मिनट के बीच वह दृश्य मिला, जिसमें सुनवाई बाधित होती हुई दिख रही है. हालांकि, इस दौरान हमें लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी एग्विलार और कैप्टन जोसेफिन गिलबो के चेहरे दिखाई नहीं दिए, लेकिन उनके द्वारा लगाए जा रहे नारे साफ़ सुनाई दे रहे हैं, जो अन्य वीडियो में मौजूद हैं.

हमने दोनों पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की, तो हमें कैप्टन जोसेफिन गिलबो से जुड़ी एक वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल मिली. इसके अलावा उनका एक इंटरव्यू हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला.

ऊपर मिली जानकारी के अनुसार, कैप्टन जोसेफिन गिलबो ने 17 साल की सेवा के बाद यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी सेना से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले वह अमेरिकी आर्मी में कैप्टन भी रही हैं और अमेरिकी एनएसए का भी हिस्सा रही हैं. उन्हें कई सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया है.

इसी तरह हमें प्रसिद्ध टीवी होस्ट टकर कार्लसन द्वारा किए गए इंटरव्यू में लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी एग्विलार के बारे में जानकारी मिली.

उसके अनुसार वे अमेरिकी सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. उन्होंने 25 वर्षों तक अमेरिकी सेना के कॉम्बैट इन्फैंट्री ऑफिसर और स्पेशल फोर्सेज, ग्रीन बरेट ऑफिसर के रूप से अपनी सेवा दी. वे इराक, अफगानिस्तान सीरिया, ताजिकिस्तान, कज़ाकिस्तान, जॉर्डन, फिलिपींस, मलेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया और वियतनाम में भी तैनात रहे हैं.
इस साल वे गाज़ा में गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (GHF) के तहत काम कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस संगठन पर युद्ध अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसके बाद संगठन ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अमेरिकी सेना के पायलट्स द्वारा हथियारों से भरे विमान को इजरायल ले जाने से इनकार किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो, असल में दो पूर्व अमेरिकी सैनिकों द्वारा गाजा के मुद्दे पर सीनेट की कार्रवाई को बाधित करने का है.
Our Sources
X post by AJ+ on 4th Sep 2025
Insta Post by morganmae23 on 3rd Sep 2025
Article Published by The Dissenter on 4th Sep 2025
Video Streamed on US congress Website
Info available on Eisenhower Media Network website
Tcuker Carlson interview with Green Beret Lt. CoL Aguilar on 31st July 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Raushan Thakur
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025