Claim
पति से विवाद होने के बाद यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को उनके पद से हटा दिया गया है.

Fact
सबसे पहले हमने इस दावे को कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि बरेली में पदस्थ ज्योति मौर्य को उनके पद से हटा दिया गया है.
इसके बाद पुष्टि करने के लिए हमने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे से बात की. राजीव ने हमें बताया कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि ज्योति मौर्य को उनके पद से हटा दिया गया है.
हमने खुद ज्योति मौर्य से भी बात की. उनका भी यही कहना है कि वह अपने पद पर बनी हुई हैं. उनको हटाए जाने की उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल ज्योति मौर्य बरेली के किसान सहकारी शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल दवा गलत है. अगर ज्योति मौर्य के इस मामले में आगे कोई अन्य अपडेट आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा. 5 जुलाई 2023 को मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति मौर्य को उनके पद से नहीं हटाया गया है.
Result: False
Our Sources
Telephonic conversation with Bareilly City magistrate and Jyoti Maurya
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in