Authors
Claim
एसडीएम ज्योति मौर्य का निधन हो गया है.
Fact
वायरल वीडियो को असंबंधित दृश्यों को मिलाकर बनाया गया है. इसके एक दृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की शवयात्रा की तस्वीर से प्रधानमंत्री को हटाकर आलोक मौर्य की तस्वीर लगा दी गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य का निधन हो गया है.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्योति मौर्य के निजी जीवन को लेकर शुरू हुई चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. Newschecker द्वारा पूर्व में कई ऐसे पोस्ट्स की पड़ताल की गई है, जिनमें ज्योति मौर्य की गिरफ्तारी से लेकर उनके निलंबन तक के दावे किए गए थे. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य का निधन हो गया है.
Fact Check/Verification
एसडीएम ज्योति मौर्य के निधन का बताकर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘ज्योति मौर्य का निधन’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
वीडियो में अंतिम संस्कार और मुखाग्नि का बताए जा रहे दृश्यों को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें मौजूद सभी लोग सर्दियों के कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर आदि पहने हुए हैं, जबकि उत्तर भारत में अभी मानसून चल रहा है, जिसमें आम तौर पर लोग ऊनी या मोटे कपड़े नहीं पहनते.
वीडियो में शवयात्रा के दृश्य को क्रॉप कर ‘funeral’ कीवर्ड के साथ गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि ज्योति मौर्य की शवयात्रा का बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर असल में प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन के अंतिम संस्कार की है.
वीडियो में अलोक मौर्य द्वारा ज्योति मौर्य के शव को ले जाने की तस्वीर को प्रधाममंत्री मोदी द्वारा अपनी माँ के शव को ले जाने की तस्वीर से तुलना करने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर को एडिट कर इसमें से प्रधानमंत्री को हटाकर अलोक मौर्य की तस्वीर लगा दी गई है.
Conclusion
एसडीएम ज्योति मौर्य के निधन का बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में वायरल वीडियो को असंबंधित दृश्यों को मिलाकर बनाया गया है. इसके एक दृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की शवयात्रा की तस्वीर से प्रधानमंत्री को हटाकर आलोक मौर्य की तस्वीर लगा दी गई है.
Result: False
Our Sources
Media reports
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z