Friday, April 4, 2025

Fact Check

कन्हैया कुमार का अधूरा और पुराना वीडियो नक्सलियों के समर्थन से जोड़कर फर्जी दावे के साथ वायरल

Written By Runjay Kumar, Edited By JP Tripathi
May 22, 2024
banner_image

Claim
कन्हैया कुमार ने कहा कि नक्सली हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को शहीद नहीं कहा जाना चाहिए.

Fact
वायरल दावा गलत है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि उन्होंने नक्सली हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को शहीद नहीं कहे जाने की बात की है.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. इस वीडियो में कन्हैया ने यह बातें नहीं कही थी.

वायरल वीडियो करीब 20 सेकेंड का है, जिसमें कन्हैया कुमार पत्रकार रवीश कुमार से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “सारे शहीदों को शहादत का दर्जा दिया जाए और जो इनको शहीद बना रहे हैं, उनके खिलाफ जंग छेड़ी जाए. मैं कहता हूं कि जिनको नक्सली बताकर मारा जा रहा है, वो भी शहीद हैं, भोलेभाले आदिवासी हैं. जो तथाकथित नक्सली हिंसा में शहीद हो रहा है, वो भी उनके जैसा ही एक गरीब है”.

इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “नक्सली हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को शहीद नहीं कहा जाना चाहिए. सेना द्वारा मारे गए नक्सलियों को असली शहीद कहा जाना चाहिए – कांग्रेस नेता कॉमरेड कन्हैया कुमार से लेकर कॉमरेड रवीश कुमार”.

कन्हैया कुमार
Courtesy: X/shrisaionlines

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में एनडीटीवी का लोगो मौजूद है. इसलिए हमने एनडीटीवी कन्हैया कुमार और रवीश कुमार जैसे कीवर्ड्स को गूगल सर्च किय. इस दौरान हमें एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट से 4 मार्च 2016 को अपलोड किया गया इस इंटरव्यू का लंबा वीडियो मिला.

करीब 40 मिनट के इस वीडियो में हमें यह हिस्सा 37 मिनट के बाद मिला. दरअसल एनडीटीवी के तत्कालीन पत्रकार रवीश कुमार ने तत्कालीन जेएनयु छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से यह सवाल पूछा था कि “देश में एक बहस चल रही है कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और आप मिनिमम यूनिटी जैसी बातें कर रहे हैं. कभी आपको लगा कि आप अपने भाई की शहादत को कमतर कर रहे हैं”.

इस पर कन्हैया ने जवाब देते हुए कहा था कि “हम किसी की शहादत को डिमीन नहीं करना चाहते हैं. हमारी लड़ाई यही है कि सारे शहीदों को शहादत का दर्जा दिया जाए और जो इनको शहीद बना रहे हैं, उनके खिलाफ जंग छेड़ी जाए. मैं कहता हूं कि जिनको नक्सली बताकर मारा जा रहा है वो भी शहीद हैं, भोले भाले आदिवासी हैं. जो तथाकथित नक्सली हिंसा में शहीद हो रहा है वो भी उनके जैसा एक गरीब का बेटा है. जो लोग इस देश में अनाज उपजा रहे हैं, वो किसान जो मर रहे हैं वो भी इस देश के शहीद हैं. और जो सीमा पर मर रहे हैं वो भी शहीद हैं. इन सारे शहीदों को एकजुट होना है. ये सारे परिवार को शहीद के परिवार का दर्जा मिलना चाहिए.

कन्हैया द्वारा बोले गए इन बातों से यह स्पष्ट है कि उन्होंने फर्जी तरीके से नक्सली बताकर मारे गए लोगों को भी शहीद का दर्जा देने की मांग की थी. 

गौरतलब है कि बीते कई सालों में छत्तीसगढ़ जैसे नक्सलग्रस्त इलाकों में निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर मुठभेड़ में मार दिए जाने के आरोप लगते रहे हैं। कई सामाजिक संगठन इस मुद्दे को लंबे समय से उठा रहे हैं.

जांच में हमने यह भी पाया कि 9 फ़रवरी 2016 को जेएनयू में लगे कथित देशद्रोह के नारे के बाद कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद कन्हैया कुमार ने रवीश कुमार को यह इंटरव्यू दिया था.

Conclusion  

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि पत्रकार रवीश कुमार द्वारा लिए गए कन्हैया कुमार के पुराने इंटरव्यू को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Result: False

Our Sources
Video Uploaded by NDTV india on 4th March 2016

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,672

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।