Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कन्हैया कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली और अब हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डाला.
कन्हैया कुमार की पहली तस्वीर दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन के दौरे के दौरान की है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के नेता कन्हैया कुमार को लेकर एक दावा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली और उसके बाद 2025 के हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में भी मतदान किया है. यह दावा दो तस्वीरों के साथ शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग किए जाने के दावे से वायरल यह तस्वीर उनके दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा में पोलिंग स्टेशन पर दौरे के दौरान की थी. उस समय लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बिहार में ही वोट डाला था.
6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए हुए मतदान में 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग हुई. 1952 से अब तक हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में 2025 विधानसभा सभा चुनाव के पहले चरण में अबतक सर्वाधिक मतदान हुआ है. पहले चरण में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.
वायरल कोलाज में दो तस्वीरें शामिल है. पहली तस्वीर में कन्हैया कुमार विजयी निशान दिखाते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ आप नेता दिलीप पांडेय भी मौजूद हैं. इसके अलावा, दूसरी तस्वीर में कन्हैया कुमार अपनी ऊँगली पर लगी स्याही का निशान भी दिखा रहे हैं.
इस कोलाज को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “2024 : को कन्हैया कुमार ने ‘दिल्ली’ में वोट डाला. 2025 : को कन्हैया कुमार ने ‘बिहार’ में वोट डाला. ये भी वोट चोरी है क्या ? मोहम्मद ज़ुबैर, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा काँग्रेस बताए”.

इसके अलावा यह कोलाज फेसबुक पर वायरल दावे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

कन्हैया कुमार द्वारा बिहार और दिल्ली दोनों जगहों पर मतदान किए जाने के दावे से वायरल तस्वीरों की पड़ताल के दौरान, पहली तस्वीर हमें कन्हैया कुमार के X अकाउंट से 25 मई 2024 को अपलोड की गई मिली. तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “माननीय विधायक @dilipkpandey जी के साथ तिमारपुर के बूथों का दौरा किया. बहुत ही अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गर्मी और लंबी कतारों के बावजूद जनता में वोट डालने के लिए बहुत जोश है. आज जनता की बारी है अपने मन की बात करने की”.

इस तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में कहीं भी तिमारपुर में वोट डाले जाने का जिक्र नहीं किया गया था. इसके अलावा, यह तस्वीर अमर उजाला द्वारा 25 मई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी मौजूद है. तस्वीर के साथ मौजूद टेक्स्ट में लिखा हुआ था, “तिमारपुर विधानसभा के विभिन्न पोलिंग स्टेशन पर विधायक दिलीप पांडे एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने हालातों का जायजा लिया”.

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. यह तिमारपुर विधानसभा इसी लोकसभा क्षेत्र में आता है. इसी चुनाव में दिए गए एफिडिविट में उन्होंने बताया था कि उनका नाम बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के तेघरा विधानसभा के 143 नंबर इलेक्टोरल रोल में दर्ज है.

जांच में हमने यह भी पाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने 13 मई 2024 को बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में ही वोट डाला था. इसके वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के X अकाउंट से भी 13 मई 2024 को शेयर किए गए थे. 13 मई 2024 को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी कन्हैया कुमार द्वारा बेगुसराय के बूथ नंबर 228 पर वोट डाले जाने का ज़िक्र था.

इतना ही नहीं, जांच में हमें 29 अप्रैल 2019 को द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. जिसमें दिखाया गया था कि कन्हैया कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय में ही वोट डाला था. उस दौरान वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के टिकट पर बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. कन्हैया कुमार ने 29 अप्रैल 2019 को अपने एक्स अकाउंट से भी वोट डालने की तस्वीर शेयर की थी.

दूसरी तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि कन्हैया कुमार ने अपने X अकाउंट से 6 नवंबर 2025 को यह तस्वीर अपलोड की थी. तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “मैंने बिहार को बदलने में अपना योगदान किया, शिक्षा, सेहत, नौकरी और भागीदारी के लिए मतदान किया, आप भी बिहार को बदलने के लिए “ महागठबंधन ” को वोट कीजिए, बिहार को लूटने वालों पर चोट कीजिए”.

हालांकि, हम अपनी जांच में साक्ष्यों के अभाव में यह पता नहीं कर पाए कि क्या कन्हैया कुमार का नाम बेगूसराय के तेघरा के अलावा किसी और जगह पर भी दर्ज है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वोटिंग किए जाने के दावे से वायरल कन्हैया कुमार की तस्वीर, दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा में पोलिंग स्टेशन पर दौरे के दौरान की थी. उक्त लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बिहार के बेगूसराय में ही वोट डाला था.
Our Sources
X Post By Kanhaiya Kumar, Dated May 25, 2024
Report By Amar Ujala, Dated May 25, 2024
X post by ANI dated May 13, 2024
ETV Bharat report, dated May 13, 2024
YouTube Video By The New Indian Express, Dated April 29, 2019
X Post by Kanhaiya Kumar, Dated April 29, 2019
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025