Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कॉमेडियन कपिश शर्मा ने अपने शो में गले लगाने की कोशिश की, जिससे वह असहज हो गईं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें वायरल दावे के बारे में कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया। हमें SET India के यूट्यूब चैनल पर 2016 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में 12 मिनट 20 सेकेंड पर देखा जा सकता है कि दर्शक दीर्घा में बैठे एक व्यक्ति कपिल को बताते हैं कि वे मैथिली के म्यूजिक टीचर हैं और वे अपनी छात्रा के साथ यहां आए हैं।

कपिल उनसे गाने की दरख्वास्त करते हैं, जिसके बाद वे कहते हैं कि मेरी स्टूडेंट सुनाएगी। इसके बाद दर्शक दीर्घा में ही बैठी मैथिली ठाकुर ‘जो भेजी थी दुआ’ गाने को गाती हैं। गाना खत्म होने के बाद कपिल मैथिली को स्टेज पर बुलाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। साथ में उन्हें उपहार स्वरूप एक मोबाइल फोन गिफ्ट करते हैं। इस दौरान कपिल शर्मा उन्हें शाबासी देते हैं और मैथिली मुस्कुराते हुए नज़र आती हैं। वीडियो देखने पर ऐसा कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा कि कपिल की किसी हरकत से मैथिली को असहज महसूस हुआ हो।
मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने मैथिली के पिता रमेश ठाकुर से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “हमारी बेटी कपिल शर्मा के शो में साल 2015 के आसपास गई थी। तब वो आठवीं क्लास में थी। उसने वहां एक गाना भी गाया था। वहां शो में किसी के भी द्वारा असहज नहीं कराया गया था। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा वो बेबुनियाद है।”
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर के बारे में फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Youtube Video by SET India
Conversation with Maithili Thakur Father Rajesh Thakur
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]