Sunday, December 21, 2025

Fact Check

कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर मुस्लिम नहीं है

Written By Salman, Edited By JP Tripathi
Sep 13, 2025
banner_image

Claim

image

कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद फ़िरोज़ है.

Fact

image

ट्रक ड्राइवर की पहचान भुवनेश के रूप में हुई है. हासन एसपी ने न्यूज़चेकर को पुष्टि की कि वायरल दावा ग़लत है.

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के हासन ज़िले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए दर्दनाक ट्रक हादसे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. कई यूजर्स दावा कर थे हैं कि हासन में गणेश विसर्जन हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर मुस्लिम है और उसका नाम मोहम्मद फ़िरोज़ है.

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि ट्रक ड्राइवर का नाम भुवनेश है और वह मुस्लिम नहीं है.

बता दें कि शुक्रवार रात हासन-होलेनरसीपुरा राजमार्ग पर मोसाले होसाहल्ली गांव के पास यह हादसा हुआ. गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में शामिल थे. इस दौरान एक कैंटर ट्रक, एक दोपहिया वाहन से बचने की कोशिश में डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रहे जुलूस में जा घुसा. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए. केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है.

एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए पहले इसे ‘साज़िश’ बताया, फिर पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा, “ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद फ़िरोज़ है. यह भारत के कर्नाटक में इस्लामिक आतंकी हमला है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. इसी तरह, एक अन्य यूज़र ने केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा. “मोहम्मद फ़िरोज़ ड्राइवर था, यह एक जानबूझकर किया गया हमला था.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही अन्य पोस्ट यहां देखे जा सकते हैं.

हासन में गणेश विसर्जन हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर मुस्लिम
Courtesy: X/Raviagrwal300

Fact Check/Verification

कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हादसे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स देखने पर हमें द हिंदू की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें आरोपी की पहचान भुवनेश के रूप में की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक़, हासन तालुका की गोरुर पुलिस ने शुक्रवार रात मोसाले होसाहल्ली में हुए हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर के ख़िलाफ़ लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Courtesy: The Hindu/Screenshot

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर भुवनेश के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106 और 125 के तहत केस दर्ज किया है. हादसे में ड्राइवर भी घायल हुआ है.

द इंडियन एक्सप्रेस और वार्ता भारती की रिपोर्ट में भी ट्रक ड्राइवर की पहचान होलेनरसीपुरा तालुका के कट्टेबेलागुली गांव निवासी भुवनेश के रूप में हुई है. यह ट्रक दिल्ली स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी एवीजी लॉजिस्टिक्स से संबद्ध है.

हासन की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीथा एमएस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “आरोपी ड्राइवर भुवनेश है. हादसे की जगह पर फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसमें कोई मैकेनिकल खराबी या अन्य कारण तो शामिल नहीं थे.”

पढ़ें- उदयपुर में 55 साल की उम्र में 17वें बच्चे को जन्म देने वाली महिला मुस्लिम नहीं, भ्रामक दावा वायरल

न्यूज़चेकर ने इस मामले में दर्ज एफ़आईआर को भी देखा, जिसमें साफ़ तौर पर आरोपी का नाम भुवनेश दर्ज है.

हासन में गणेश विसर्जन हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर मुस्लिम?

इसके बाद हमने हासन की एसपी मोहम्मद सुजीथा एमएस से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे को ख़ारिज करते हुए कहा, “आरोपी की सांप्रदायिक पहचान को लेकर फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाई जा रही हैं. यह स्पष्ट है कि आरोपी होलेनरसीपुरा तालुक के कट्टेबिलागुली गांव का भुवनेश है. वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है. उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.”

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हादसे को लेकर ट्रक ड्राइवर का नाम “मोहम्मद फ़िरोज़” बताने वाला दावा पूरी तरह ग़लत है.

Sources
The Hindu, Report dated September 13, 2025
The Indian Express, Report dated September 13, 2025
Vartha Bharati, Report dated September 13, 2025
The News Minute, Report dated September 13, 2025
Conversation with Hassan SP Sujeetha MS
Copy of FIR
IANS, X Post, September 13, 2025
(Inputs from Ishwarachandra BG, Newschecker Kannada)

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,641

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage