Authors
Claim
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति बिना हिले-डुले एकदम सीधा खड़ा नज़र आ रहा है। उस व्यक्ति के शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही है। बाद में उसे स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया जा रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति की मौत हो गई।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें NG72.RU नामक वेबसाइट पर 2015 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो कजाकिस्तान का है। बताया गया है कि वहां के टैल्डीकोर्गन के एक शॉपिंग सेंटर में एक अधेड़ उम्र का आदमी अपनी जगह पर फ्रीज हो गया। उसकी आँखें एक जगह पर टिकी हुई थीं। इसके बाद मॉल के कर्मचारियों ने मेडिकल की टीम को बुलाया। डॉक्टरों ने उस आदमी को स्ट्रेचर पर रखा और उसे अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने उसके उपचार के लिए जरूरी उपाय किए। रिपोर्ट में कहीं भी व्यक्ति के मौत होने की बात नहीं लिखी है।
पड़ताल के दौरान हमें एक रशियन वेबसाइट tvzvezda.ru पर साल 2015 में छपी एक रिपोर्ट मिली। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति नशे की हालत में था और उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज करने के बाद उसी दिन उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
कुल मिलाकर, कजाकिस्तान के एक मॉल में बिना हिला-डुले खड़े व्यक्ति का आठ साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी।
Result- False
Our Sources
Report Published on Ng72.ru in April 2015
Report Published on Tvzvezda.ru in April 2015
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in