Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जलाकर मार दिया.
नहीं, वायरल दावा भ्रामक है.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने यह दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जलाकर मार दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि भारतीय मीडिया आउटलेट्स द्वारा किया गया यह दावा गलत है. वर्तमान में वह काठमांडू के किर्तीपुर के नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर में इलाजरत हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीते दिनों नेपाल सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बैन कर दिया था, जिसके बाद 8 सितंबर को युवाओं ने नेपाल की राजधानी में प्रदर्शन शुरू किए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में करीब 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई राजनेताओं के घरों पर हमला और तोड़फोड़ भी की गई. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद देश में अंतरिम सरकार के गठन की मांग शुरू हो गई और न्यूज एजेंसियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों की पहली पसंद नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की हैं.
9 सितंबर 2025 को प्रदर्शन के पहले दिन नेपाल सरकार के कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और प्रधानमंत्रियों के घरों पर हमले की खबर सामने आई. इसी दौरान समाचार आउटलेट एनडीटीवी ने शाम 6 बजे अपने एक बुलेटिन में यह दावा किया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा नेपाल के पूर्व PM झलनाथ खनाल के घर में की गई आगजनी में उनकी पत्नी पहले घायल हुईं और फिर उनकी मौत हो गई.

यही दावा एबीपी न्यूज, रिपब्लिक भारत और अमर उजाला ने भी 9 सितंबर 2025 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में किया.



नेपाल में प्रदर्शनकारियों द्वारा की हिंसा में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी की मौत होने के दावे की पड़ताल में कीवर्ड सर्च करने पर हमें नेपाल के एक मीडिया आउटलेट सेतोपाती की वेबसाइट पर 10 सितंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रदर्शनकारियों ने 9 सितंबर की सुबह काठमांडू के डल्लु इलाके में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दिया था. आगजनी की घटना के समय झलनाथ घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार घर में ही मौजूद थीं. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. घायल होने के बाद उन्हें पहले नेपाली सेना के अस्पताल ले जाया गया था और बाद में उन्हें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल रेफर कर दिया गया था. रिपोर्ट में यूनिफाइड सोशलिस्ट लीडर जीवन राम श्रेष्ठ के हवाले से बताया गया था कि अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. साथ ही अस्पताल सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की थी.
जांच में हमें झलनाथ खनाल द्वारा बीबीसी नेपाली को दिया गया इंटरव्यू 11 सितंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिला. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बताया कि आगजनी की घटना में घायल हुई उनकी पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की हालत नाजुक है और उनका इलाज चल रहा है.

इंटरव्यू ने उन्होंने बताया था कि 9 सितंबर को वह, उनकी पत्नी और बेटा घर पर थे. इस दौरान कुछ सैनिक आए और सुरक्षित जगह पर चलने के लिए कहने लगे. इस दौरान जब वे नीचे जाकर स्थिति का पता करने गए तो सेना उन्हें लेकर कहीं चली गई और फिर उन्हें पता चला कि उनके घर में आग लगा दी गई है. बाद में सुरक्षाकर्मी उनके घर गए और बेहोश होकर जल रही उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. वर्तमान में वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.
जांच के दौरान हमने किर्तीपुर अस्पताल के नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर के डॉ किरण नकारमी से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि रविलक्ष्मी चित्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रदर्शनकारियों की हिंसा में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी की मौत का वायरल दावा फर्जी है. उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
(Additional Inputs from Sanjeeb Phuyal, Newschecker Nepal)
Our Sources
Article Published by setopati on 10th Sep 2025
Article Published by BBC Nepali on 11th Sep 2025
Telephonic Conversation with Dr. Kiran Nakarmi of Nepal Cleft & Burn Center
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025