Fact Check
क्या भारत-पाक संघर्ष में शहीद हो गईं महिला सैन्य अधिकारी किरण शेखावत? जानें सच

Claim
भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुईं लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तस्वीर।
Fact
इस तस्वीर का भारत-पाक के हालिया तनाव से कोई वास्ता नहीं है।
Claim
भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुईं लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तस्वीर।

Fact
6/7 मई की रात को भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत से सटे इलाकों में भारी गोलाबारी की है। इसी बीच एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से लड़ते हुए महिला लेफ्टिनेंट किरण शेखावत शहीद हो गई हैं।
दावे का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 1 मार्च 2023 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह तस्वीर मिली। पोस्ट में महिला सैन्य अधिकारी किरण शेखावत के बारे में विस्तार से बताया गया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि 5 जुलाई 2010 को उन्हें भारतीय नेवी में कमीशंड पोस्ट मिला था। इंस्टा पोस्ट में बताया गया है कि 24 मार्च 2015 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 26 मार्च 2015 को NDTV की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 मार्च को गोवा में नौसेना के एक डोर्नियर विमान हादसे में नेवी के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। गोवा डोर्नियर हादसे में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के साथ लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी भी शहीद हो गए थे। इस रिपोर्ट में भी महिला नौसेना अधिकारी किरण शेखावत की तस्वीर मौजूद है।
उस समय गोवा डोर्नियर क्रैश पर इंडिया एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स और मिंट ने खबरें प्रकाशित की थीं। इसके अलावा, हमें भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच किसी भारतीय महिला सैन्य अधिकारी की शहादत से जुड़ी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि भारत-पाक संघर्ष में महिला सैन्य अधिकारी के शहीद होने का दावा फर्जी है। किरण शेखावत करीब 10 साल पहले गोवा में हुई एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गई थीं। अब उनकी तस्वीर फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रही है।
Sources
indiannavylover Instagram Post on March 1, 2023
News Report Published by NDTV on 26th March 2015
News Report published by The Indian express on 27th March 2015