बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। एक वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि यह मृतक डॉक्टर का आखिरी वीडियो है। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने मृतक डॉक्टर के परिवार को 50 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी निकले। कई अन्य खबरों पर इस हफ़्ते वायरल हुए फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

विशाखापट्टनम में दिवंगत बेटे का अंगदान करते पिता का वीडियो कोलकाता रेप पीड़िता से जोड़कर वायरल
हॉस्पिटल के स्ट्रैचर को खींचकर बाहर ले जाते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को कोलकाता रेप-मर्डर का बताया गया था. हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कोलकाता की रेप पीड़िता का बताकर मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वीडियो में दिख रही महिला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता है। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस ने नहीं जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या विराट कोहली ने कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार को डोनेट किया 50 करोड़?
एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि विराट कोहली ने कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार को 50 करोड़ देने की घोषणा की है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

ढाका यूनिवर्सिटी के डीन डॉ अब्दुल बशीर के इस्तीफे का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि ढाका के एक कॉलेज में हिंदू डीन से जबरन इस्तीफा लिया गया। हमारी जांच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z