Fact Check
Fact Check: लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर हुई ईडी की छापेमारी का बताकर वायरल हुईं असंबंधित तस्वीरें
Claim
ये तस्वीरें लालू यादव के घर हुई छापेमारी की हैं।
Fact
लालू यादव के रिश्तेदारों के यहां नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हुई छापेमारी का बताकर असंबंधित तस्वीरें वायरल हैं।
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लालू प्रसाद यादव के घर हुई छापेमारी की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में महंगे आभूषण, धन और कुछ डॉक्यूमेंट नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, बीते सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के आवास पर छापेमारी की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान बड़ी मात्रा में कई वस्तुएं बरामद हुई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हुई थीं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीरोंं को रिवर्स सर्च किया।
पहली तस्वीर
गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर इंडिया टुडे की 10 सितंबर 2022 की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक गेमिंग व्यवसायी के ठिकानों पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी की तस्वीर है।
इसके अलावा, हमें यह तस्वीर तेलंगाना टुडे की 11 सितंबर 2022 को प्रकाशित हुई रिपोर्ट में भी मिली।
दूसरी और तीसरी तस्वीर

हमें ये दोनों तस्वीरें एनडीटीवी की 6 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नागपुर के कुछ लोगों के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 1.21 करोड़ रुपये नकद और 5 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह छापेमारी 3 मार्च को नागपुर और मुंबई में 15 स्थानों पर की गई थी।
इसके अलावा ये दोनों तस्वीरें ईडी द्वारा तीन मार्च को किए गए एक ट्वीट में भी मौजूद हैं। इसमें लिखे कैप्शन के अनुसार, ईडी ने मामले में मुख्य आरोपी पंकज मेहदिया, लोकेश जैन और कार्तिक जैन के नागपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर यह सामान जब्त किए हैं।
चौथी तस्वीर
रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर ANI द्वारा 11 मार्च 2023 को किए गए एक ट्वीट में प्राप्त हुई। ये तस्वीर नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हुई छापेमारी की है। ट्वीट में लिखे कैप्शन के मुताबिक, ईडी ने नौकरी घोटाले मामले में 24 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें एक करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद हुई। इसके अलावा ये तस्वीर ‘द प्रिंट’, ‘दैनिक जागरण’ समेत कई मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट में भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: तस्वीर में दिख रही महिला ने अपनाया हिन्दू धर्म या फिर दान किया 19 तोले सोने का मुकुट? यहां जानें सच
रिपोर्ट में बताया गया है कि ईडी ने ‘नौकरियों के बदले जमीन’ घोटाले से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव के परिजनों और रिश्तेदारों के ठिकानोंं पर छापेमारी की थी।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के यहां नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हुई छापेमारी का बताकर असंबंधित तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Result: Partly False
Our Sources
Report Published by India Today in Spetember 2022
Report Published by NDTV in March 2023
Tweet by ED in March 2023
Tweet by ANI in March 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in