Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
केरल के चर्च से आयकर छापे में 7000 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं।
Fact
वायरल दावा भ्रामक है। केरल के चर्च से 2020 में हुई छापेमारी के दौरान 6 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग ने केरल के चर्च से 7000 करोड़ रुपए जब्त किये हैं।
14 जून 2024 को एक्स यूजर ने दो तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ईडी ने केरल लिनी बेलोरियन चर्च से 7000 करोड़ रुपये की काली कमाई जब्त की है। योहानन नाम का एक बिशप इसे चलाता है। अभी तक ये मामला कहीं भी खबरों में नहीं आया है।” कोलाज की एक तस्वीर में पैसों की बहुत सारी गड्डियां रखी नजर आ रही हैं, और दूसरी तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति को योहानन नामक बिशप बताया गया है। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।

Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें केरल के किसी चर्च में हुई छापेमारी की जानकारी नहीं मिली। जांच के दौरान हमें 6 नवंबर 2020 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में केरल के बिलीवर्स चर्च में 5 नवंबर 2020 को हुई छापेमारी की जानकारी दी गयी है।

6 नवंबर 2020 को द हिन्दू द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेशों से डोनेशन में मिले पैसों को निजी और ग़ैर-आधिकारिक लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी के चलते कई राज्यों में छापेमारी की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि केरल की बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च से कुल 6 करोड़ रुपये जब्त किये गए थे, जिसमें दिल्ली से मिले 3.85 करोड़ रुपये भी शामिल थे।

इस छापेमारी पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च में आयकर विभाग का छापा नवंबर 2020 में पड़ा था। इस दौरान केरल में बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च के 40 से ज्यादा केंद्रों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी। इस दौरान थिरुवेल्ला में बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च के मुख्यालय की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी की डिक्की से आयकर विभाग को 57 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। चर्च पर गरीबों के नाम पर विदेशों से मिले दान को रियल एस्टेट और निजी निवेशों में खर्च करने का आरोप लगा था। अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि आयकर विभाग चर्च के पिछले 10 सालों के लेन-देन का हिसाब देख रहा था और इस दौरान गृह मंत्रालय ने बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च का FCRA अकाउंट बंद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।

वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 6 नवंबर 2020 को आयकर विभाग द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में केरल में हुई इस छापेमारी के दौरान, 6 करोड़ रुपये जब्त किए जाने की जानकारी दी गयी है।

मातृभूमि द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में इस छापेमारी से जुड़े कुछ दृश्य नजर आते हैं, जो वायरल कोलाज से मिलते-जुलते हैं। कीवर्ड सर्च में हमने पाया कि वायरल कोलाज में दिख रहे पादरी चर्च के बिशप केपी योहानन हैं।


पढ़ें: Fact Check: कनाडा में तिरंगे का अपमान करते खालिस्तानी समर्थकों का वीडियो पंजाब का बताकर वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी जांच से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल दावा भ्रामक है। केरल की बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च में 2020 में हुई छापेमारी में 6 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे, जिसे 7000 करोड़ रुपए जब्त किये जाने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by Times of India on November 6th 2020.
Report published by The Hindu on November 6th 2020.
Press Release by Ministry of Finance.
Facebook account of KP Yohannan
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Sabloo Thomas
May 29, 2025
Runjay Kumar
March 5, 2025
Komal Singh
January 8, 2025