बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। एक अन्य पोस्ट के जरिए कहा गया कि यूनाइटेड नेशंस ने भारत को बीमार मानसिकता का गुलाम कहा है। गाजियाबाद में घरेलू सहायिका द्वारा खाने में मूत्र मिलाने की खबर सुर्खियों में रही। इस मांमले को लेकर दावा किया गया कि जिस मेड को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम रुबीना है। बहराइच हिंसा को लेकर भी कई दावे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किये गए। जिले की पुलिस कप्तान वृंदा शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो गया। दावे के मुताबिक एसपी ने कहा कि इस हिंसा में मरने वाले गोपाल मिश्रा को गोली हिंदू पक्ष की तरफ से लगी थी। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए। रिपोर्ट में पढ़ें, इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक।

लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते अभिनेता सलमान खान का वीडियो एडिटेड है
सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि अभिनेता सलमान खान ने एक वीडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़े।

संयुक्त राष्ट्र ने भारत को नहीं बताया बीमार मानसिकता का गुलाम
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत को बीमार मानसिकता का गुलाम कहा है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

सांसद पप्पू यादव का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सांसद पप्पू यादव के रोने का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देने के बाद किसी ने उन्हें पीट दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा को हिंदू पक्ष ने मारी थी गोली?
एक पोस्ट को शेयर कर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि, मृतक रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली से हुई थी। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

खाने में पेशाब मिलाने के आरोप में गिरफ्तार हुई घरेलू सहायिका मुस्लिम नहीं है
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि गाजियाबाद में पेशाब से खाना बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुई महिला मुस्लिम समुदाय की है। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z