सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने यह दावा किया कि उत्तर प्रदेश में युवती की बेरहमी से पिटाई की गई.
सोशल मीडिया यूजर्स आये दिन किसी अपराध या दुर्व्यवहार के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इनमे से कुछ वीडियोज के साथ शेयर किये जा रहे दावे सच होते हैं तो वहीं कई वीडियोज के साथ शेयर किये जा रहे दावे गलत या भ्रामक भी होते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में युवती की बेरहमी से पिटाई की गई.
Fact Check/Verification
उत्तर प्रदेश में युवती की बेरहमी से पिटाई के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ की-फ्रेम्स में बांटा और फिर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा। लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

इसके बाद हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को Yandex पर ढूंढा। जहां हमें कुछ ट्वीट्स प्राप्त हुए. जिनमें वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को लेकर बनाया गया एक कोलाज शेयर करते हुए, घटना के बारे में जानकारी दी गई है कि किसी भाजपा शासित राज्य में युवती की बेरहमी से पिटाई की गई.

गौरतलब है कि उपरोक्त सर्च परिणामों से प्राप्त ट्वीट्स 2019 में शेयर किये गए हैं। इस तरह यह तो साफ हो जाता है कि युवती की बेरहमी से पिटाई का यह वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम लगभग 2 साल पुराना है.
पड़ताल के दौरान हमें Khalid Salmani नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये गए उपरोक्त ट्वीट के जवाब में Shuchita Srivastava नामक एक अन्य ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें युवती की बेरहमी से पिटाई के इस वायरल कोलाज को लेकर NDTV द्वारा प्रकाशित एक लेख शेयर किया गया है.
मध्य प्रदेश के धार जिले का निकला युवती की बेरहमी से पिटाई का यह वायरल वीडियो
NDTV द्वारा 30 जून 2019 को प्रकाशित उक्त लेख में युवती की बेरहमी से पिटाई की इस घटना को मध्य प्रदेश के धार जिले का बताया गया है. इसके साथ ही घटना के बारे में जानकारी देते हुए NDTV ने अपने लेख में बताया है कि भिलाला जनजाति की एक युवती एक दलित युवक के साथ भाग गयी थी। जबकि, युवती के परिवारजन यह चाहते थे कि युवती भिलाला जनजाति के ही एक युवक से शादी करे. युवती ने अपने परिवारजनों की बात नहीं मानी। जिसके बाद 25 जून 2019 को युवती के परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की.

इसके बाद हमने NDTV द्वारा प्रकाशित उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी से जुड़े कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. जहां हमें नई दुनिया और आज तक समेत अन्य कई न्यूज़ संस्थानों द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. जिनमे दी गई जानकारी NDTV द्वारा उपरोक्त लेख में प्रकाशित जानकारी का समर्थन करती है.

नई दुनिया ने इस विषय पर प्रकाशित अपने लेख में यह जानकारी दिया है कि, पुलिस ने युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाले दोषी परिवारजनों पर कार्रवाई की बात कही है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए नई दुनिया ने लिखा है, “बाग के घटबोरी में दूसरी जाति के लड़के के साथ भागने पर भाई और रिश्तेदारों द्वारा युवती को खुलेआम डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी बनाया। तीन दिन तक वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। धार एसपी आदित्य प्रतापसिंह के पास वीडियो पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के लिए कहा। इस पर पुलिस ने शनिवार को सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल युवती लापता है। पिटाई का 1 मिनट 33 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति युवती को पकड़कर रखता है, भाई व रिश्तेदार उसे पीटते हैं। वीडियो में अन्य लोग भी दिख रहे हैं लेकिन वे उसे बचाने का प्रयास नहीं करते हैं।”

पूर्व में भी दलित समाज को लेकर कई जातिगत दावे वायरल हो चुके हैं जिनका सच यहां पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि युवती की बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का है, जिसे उत्तर प्रदेश के नाम पर शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in