Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई है।
Fact
यह वीडियो अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और योगी आदित्यनाथ से हुई बातचीत का नहीं है।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ में हुई भगदड़ से जोड़कर एक दावा वायरल है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर हो रहा है कि उन्होंने वीडियो कॉल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो एक इंटरव्यू का है, जिसमें सवालों के जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अव्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी जता रहे थे।
7 फरवरी के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में 47 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती फ़ोन की ओर देखकर कहते हैं, “तो फिर तुम्हारी व्यवस्था कहां गई फिर? फिर तो जैसा पिछला कुंभ था वैसा ही तुम्हारा कुंभ हो गया, उससे विशेष कहां हुआ? तुम्हारा कुंभ तो विशेष होना चाहिए था न! तुम तो कह रहे थे कि मैंने पूरी व्यवस्था करी है… तुम तो कह रहे थे 40 करोड़ आने वाले हैं और 100 करोड़ की मैंने व्यवस्था की है! जब 100 करोड़ की व्यवस्था में 40 करोड़ आ रहे हैं तो फिर व्यवस्था तुम्हारी बिगड़ क्यों जा रही है?… कोई महंत होगा, कोई आचार्य होगा, कोई विद्वान होगा वो अपनी बात कह सकता है। लेकिन वो अपने मन से कुछ नहीं कह सकता है, ये हमारा सनातन धर्म है और सनातन धर्म में कोई भी बात आपको कहना है तो उसे शास्त्र प्रमाण के साथ कहना पड़ता है।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार….इस्तीफा दो #mahakumbh2025 #kumbh #sanatandharma”
ऐसे अन्य पोस्ट्स के आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: लोगों पर लाठियां बरसाते पुलिसकर्मियों का यह वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। इस वीडियो पर हमें ‘Exclusive chauchak media’ का वॉटरमार्क लगा नजर आया। साथ ही वीडियो में ‘CHAUCHAK मीडिया’ का लोगो भी लगा नजर आया। ‘CHAUCHAK मीडिया’ के यूट्यूब चैनल पर खोजने के दौरान हमें यह वीडियो मिल गया, जिसे 5 फरवरी, 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में “Mahakumbh_2025, वीडियो कॉल पर डांट लगाते दिखे शंकराचार्य, ||योगी आदित्यनाथ को गलती का कराया अहसास ||” लिखा है। यहाँ स्पष्ट रूप से यह नहीं लिखा है कि शंकराचार्य वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को डाँट लगा रहे थे।
जांच में आगे हमने शंकराचार्य की टीम से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में हमें बताया गया कि “यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो योगी आदित्यनाथ को वीडियो कॉल करने का नहीं बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान का है।”
जांच में आगे हमने ‘अविमुक्तेश्वरानंद इंटरव्यू’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें JAMAWAT नामक यूट्यूब चैनल पर 3 फरवरी, 2025 को अपलोड किये गए इंटरव्यू में वायरल वीडियो में कही जा रही बातें सुनाई देती हैं। इस इंटरव्यू में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा कही जा रही बातें करीब 6 मिनट से नजर आती हैं। इंटरव्यू को देखने पर स्पष्ट होता है कि शंकराचार्य द्वारा देवांशी जोशी को वीडियो कॉल पर दिए गए इंटरव्यू के कुछ जवाब को काटकर वायरल वीडियो को बनाया गया है और उसे ‘शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई’ के फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया जा रहा है। गौर से देखने पर हमने पाया कि दोनों ही वीडियो में शंकराचार्य के पीछे खड़ा व्यक्ति समान रूप से नजर आ रहा है। साथ ही उनके द्वारा दिए गए जवाब का हर शब्द समान है।
JAMAWAT नामक गुजराती डिजिटल मीडिया चैनल के लिए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद का इंटरव्यू ले रही देवांशी जोशी, शंकराचार्य से सवाल करती हैं कि, “…क्या यह प्रश्न आपसे नहीं पूछा जाएगा कि सारे महाकुंभ में कुछ ना कुछ ऐसा होता रहा है, ज्यादातर महाकुंभ में कि जहां पर भगदड़ मचती है, हर बार मुख्यमंत्री से इस्तीफ़े नहीं मांगे जाते।”
इस सवाल के जवाब में वीडियो में 6:08 मिनट पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहते नजर आते हैं, “तो फिर तुम्हारी व्यवस्था कहां गई फिर? फिर तो जैसा पिछला कुंभ था वैसा ही तुम्हारा कुंभ हो गया, उससे विशेष कहां हुआ? तुम्हारा कुंभ तो विशेष होना चाहिए था न! तुम तो कह रहे थे कि मैंने पूरी व्यवस्था करी है… तुम तो कह रहे थे 40 करोड़ आने वाले हैं और 100 करोड़ की मैंने व्यवस्था की है! जब 100 करोड़ की व्यवस्था में 40 करोड़ आ रहे हैं तो फिर व्यवस्था तुम्हारी बिगड़ क्यों जा रही है?” यही जवाब हमें वायरल क्लिप में भी नजर आता है।
वीडियो में आगे 6:30 मिनट पर देवांशी जोशी पूछती हैं, “उन संतो का क्या करें जो कहते हैं यहाँ आकर मृत्यु हो गई तो मोक्ष मिल गया…” इसके जवाब में शंकराचार्य कहते हैं, “…कोई महंत होगा, कोई आचार्य होगा, कोई विद्वान होगा वो अपनी बात कह सकता है। लेकिन वो अपने मन से कुछ नहीं कह सकता है, ये हमारा सनातन धर्म है और सनातन धर्म में कोई भी बात आपको कहना है तो उसे शास्त्र प्रमाण के साथ कहना पड़ता है।…” जवाब का यह हिस्सा भी हमें वायरल क्लिप में नजर आता है।
जांच में आगे हमने पाया कि देवांशी जोशी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वायरल पोस्ट का जवाब देते हुए दावे का खंडन किया है। उन्होने ने लिखा है, (अनुवादित) “ये भाई अफ़वाह फैला रहा है। मेरे इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और झूठी खबर फैला दी…”
पढ़ें: बिहार में शराब तस्करी करते पकड़े गए मौलाना? शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का दावा फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
Video posted by Chauchak News on 5th February 2025.
Phonic conversation with the team member of Shankaracharya.
Video posted by JAMAWAT youtube channel on 5th February 2025.
X post by Devanshi Joshi on 10th February 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
March 7, 2025
JP Tripathi
March 1, 2025
Komal Singh
February 28, 2025