Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चे थर्मोकोल बॉक्स की मदद से नदी पार कर स्कूल जाते हुए.
यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया है.
थर्मोकोल बॉक्स से नदी पार करते स्कूली बच्चों का एक वीडियो मध्य प्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने और पीठ पर बैग टांगे बच्चों को थर्मोकोल बॉक्स के ज़रिए नदी पार करते हुए दिखाया गया है.
हालांकि, हमारी जांच में यह दावा ग़लत निकला. यह वीडियो न तो मध्य प्रदेश का है और न ही भारत के किसी अन्य राज्य का.
वायरल वीडियो पर लिखा है: “थर्माकोल में चढ़ के बच्चे नदी पार करते हैं उसके बाद 2 किलोमीटर चलकर जाते हैं पढ़ने मध्यप्रदेश.” इसी कैप्शन के साथ इसे एक्स और फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

मध्य प्रदेश में थर्मोकोल की मदद से नदी पार करते स्कूली बच्चों का दावा करने वाले वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस से खोजने पर, हमें यह वीडियो सितंबर 2021 की कई इंडोनेशियाई न्यूज़ रिपोर्ट्स में मिला.
27 सितंबर को प्रकाशित इंडोनेशियाई न्यूज़ आउटलेट टेम्पो की रिपोर्ट में इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट कवर इमेज के रूप में मौजूद है. रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टायरोफोम (थर्मोकोल) बॉक्स का इस्तेमाल कर नदी पार करते बच्चों का यह वीडियो दक्षिण सुमात्रा में ओगन कोमेरिंग इलिर रीजेंसी के तुलुंग सेलापन ज़िले के कुआला सुंगई दुआ बेलास गांव का है.
पढ़ें- क्या चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस ने निकाली परेड?

रिपोर्ट के मुताबिक़, गांव में नदी पर पुल न होने की वजह से बच्चे स्टायरोफोम बॉक्स का इस्तेमाल नदी पार करने के लिए करते हैं. गांव के मुखिया के हवाले से लिखा गया है कि वीडियो उन्हीं के गांव के बच्चों का है. मुखिया के मुताबिक़, उनके गांव के बच्चे नदियों और समुद्र से परिचित हैं और स्कूल जाने के लिए इन स्टायरोफोम बाक्सों को नाव की तरह इस्तेमाल करते हैं.
इसके अलावा, हमें कोम्पस, जर्नल मकस्सर, जेम्बेर जतिम नेटवर्क समेत कई अन्य इंडोनेशियाई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसी वीडियो की घटना का ज़िक्र है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इंडोनेशिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने चिंता जताई थी. हालांकि, इलाके के सचिव ने इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की बात कही थी.
25 सितंबर, 2021 को बंगका पोस ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न अपलोड किया गया था.
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि इंडोनेशिया के पुराने वीडियो को ग़लत दावे से मध्य प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Sources
TEMPO news report, September 27, 2021
Kompas news report, September 25, 2021
Jurnal Makassar report, September 24, 2021
Jember Jatim Network report, September 24, 2021
Bangka Pos Official YouTube channel, September 25, 2021
Runjay Kumar
December 15, 2025
JP Tripathi
December 15, 2025
JP Tripathi
December 13, 2025