उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि महाकुंभ स्थल पर तीन सिर वाला हाथी देखा गया है। देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर दावा किया गया कि उनकी अंतिम यात्रा में कोई कांग्रेसी शामिल नहीं हुआ।
देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए एक बयान के बाद एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि यह रैली अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ निकाली गई है। ट्रेन के जलते डिब्बों का एक वीडियो भी इस हफ्ते काफी तेजी से शेयर किया गया। पोस्ट के जरिए कहा गया कि यह वीडियो लखनऊ में हुए एक रेल हादसे का है। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या प्रयागराज में महाकुंभ स्थल पर दिखा तीन सिर वाला हाथी?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि तीन सिर वाले हाथी का यह वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अमित शाह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का नहीं है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को अमित शाह के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया जाने लगा। हालाँकि हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में कांग्रेसी नेताओं के शामिल नहीं होने का दावा फर्जी है
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कांग्रेसी नेताओं ने मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में हिस्सा नहीं लिया था। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा?
ट्रेन में लगी आग को बुझाते कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि यह वीडियो लखनऊ में हुयी रेल दुर्घटना का है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का फर्जी दावा वायरल
एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि बांग्लादेश में हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। हमारी जांच में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z