Authors
Claim
कोलकाता दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से ममता बनर्जी की पुलिस ने की गुंडागर्दी.
Fact
यह घटना मथुरा के गोवर्धन इलाके की है.
सोशल मीडिया पर रो-रोकर पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी को बताती एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां ममता बनर्जी की पुलिस कोलकाता दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से गुंडागर्दी कर रही है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है, जहां पुलिस ने कोलकाता से आए श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार किया था.
वायरल वीडियो 2 मिनट 10 सेकेंड का है. वीडियो में रो रही लड़की अपना नाम प्राची पांडे बताते हुए पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का ज़िक्र रही हैं. इस दौरान वह यह भी बताती है कि उसका परिवार कोलकाता से दर्शन करने आया है. दर्शन करने के दौरान उसके कार का ड्राइवर गलत सड़क पर चला गया तो पुलिसकर्मियों ने उसके और उसके परिवारवालों को गंदी-गंदी गालियां दीं एवं मारपीट भी की.
वीडियो में लड़की यह भी कहती हुई दिखाई दे रही है कि जब उसने इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने उसके मोबाइल को भी छीन लिया. वीडियो में आपत्तिजनक शब्द भी मौजूद हैं. इसलिए हम उनका ज़िक्र यहां नहीं कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया खासकर X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मेहमानों के साथ .मोमता बानों की खाकीधारी पुलिस की, शर्मनाक मेजबानी कोलकाता दर्शन करने आए, श्रद्धालुओं से पुलिस की गुंडई”.
वायरल दावे से जुड़े अन्य पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देखें.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वायरल ट्वीट को देखा. हमें पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में एक यूजर द्वारा किया गया रिप्लाई मिला. यूजर ने इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताया था.
इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. हमें 26 फ़रवरी 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, यह मामला बीते 25 फरवरी का है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से राजेश पांडे का परिवार मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए आया था. रविवार शाम को राजेश पांडे बरसाना से दर्शन करके गोवर्धन आ रहे थे, तभी डीग अड्डे पर लगी बैरियर से उनकी गाड़ी आगे निकल गई. जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी ने गाड़ी के ड्राइवर और उसमें बैठे श्रद्धालुओं को बुरा भला कहा. जिसके चलते राजेश पांडे के परिवार वाले और पुलिसकर्मियों में बहस हो गई.
इस विवाद की सूचना जैसे ही गोवर्धन थाने में तैनात दारोगा राजकुमार को मिली वह मौके पर पहुंच गए और राजेश पांडे के परिवारवालों को गाली देना शुरू कर दिया. जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो दारोगा राजकुमार ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद परिवार की महिलाओं ने भी दारोगा के साथ खींचतान की. इस पूरे घटनाक्रम को जब वहां मौजूद एक पत्रकार ने रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो दारोगा ने उससे मोबाइल भी छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया.
दारोगा द्वारा किए गए गाली गलौज और मारपीट से आहत होकर राजेश पांडे का परिवार सड़क पर ही धरना देने लगा. हालांकि, इस दौरान गोवर्धन थाने के प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने परिवार को समझाने की भी कोशिश की. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात त्रिगुन विशेन भी गोवर्धन पहुंच गए और उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर दारोगा के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
जांच में हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गोवर्धन क्षेत्र में कोलकाता से आए श्रद्धालु राजेश पांडे और उनके परिवार के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने के आरोपी दारोगा राजकुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा एसएसपी ने मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के भी आदेश दिए हैं.
इसके अलावा, हमें आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी इस घटना को मथुरा का ही बताते हुए लिखा गया गया है कि पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार को निलंबित कर दिया है.
जांच में हमें मथुरा पुलिस द्वारा 25 फ़रवरी 2024 को ट्वीट किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें एसपी देहात त्रिगुन विशेन का बयान मौजूद है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि कोलकाता के श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के मध्य हुए विवाद की जांच की जा रही है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. इसमें मौजूद लड़की जो कोलकाता की रहने वाली है, वह गोवर्धन में पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी का ज़िक्र कर रही है.
Result: False
Our Sources
Article Published by Dainik Bhaskar on 26th Feb 2024
Article Published by Navbharat Times on 26th Feb 2024
Article Published by AAJ Tak on 27th Feb 2024
Video tweeted by Mathura police on 25th Feb 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z