Fact Check
फैक्ट चेक: क्या पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल इलाके में ठेला लगाने पर हिंदू लड़के की पिटाई की गई? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल इलाके में ठेला लगाने पर हिंदू लड़के की पिटाई की गई.
Fact
नहीं, यह वीडियो बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल इलाके में ठेला लगाने पर हिंदू लड़के की पिटाई की गई.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि बांग्लादेश के कूमिला के लक्सम का है, जहां मस्जिद से मोटर चोरी करने के आरोप में दो लोगों की पिटाई की गई थी.
वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें दो युवकों को खंभे से बांधकर लाठी और डंडो से पीटा जा रहा है. इस दौरान दोनों लोग छोड़ने की गुहार भी लगाते हैं, लेकिन वहां खड़ी भीड़ पर उसका कोई असर नहीं होता है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यह वीडियो बांग्लादेश या पाकिस्तान की नहीं है बल्कि हमारे पश्चिम बंगाल की है जहां ममता बानो की सरकार है. इस लड़के को इसलिए मर जा रहा है क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है और उन्हें का मार्केट है यह हिंदू लड़के ने यहां पर अपना सब्जी का ठेला लगा लिया था. इस पर गुस्साए महजबी कट्टरपंथी लोगों ने हिंदू लड़के को बांध के मारा और बोला तुम काफिरों की यहां कोई जगह नहीं है”.

Fact Check/Verification
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल इलाके में ठेला लगाने पर हिंदू लड़के की पिटाई किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर एक बांग्लादेशी फेसबुक अकाउंट से 14 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. पोस्ट के कैप्शन में इसे मस्जिद से मोटर चोरी की घटना के बाद आरोपियों की पिटाई का बताया गया था.

इसी दौरान हमें Laksam Tv नाम के फेसबुक अकाउंट से 13 अक्टूबर को किया गया पोस्ट भी मिला. पोस्ट में मौजूद तस्वीरें वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों से हूबहू मिलती हैं. पोस्ट में इसे बांग्लादेश के कूमिला के लक्सम में जंक्शन के पास स्थित मस्जिद से मोटर चोरी करते चोरों को लोगों द्वारा पकड़े जाने का बताया गया था.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल मैप्स पर सर्च किया तो हमें यह स्थान बांग्लादेश के कूमिला लक्सम जंक्शन के पास मिला, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं.

इस दौरान हमें लक्सम के ही एक फेसबुक अकाउंट से 13 अक्टूबर को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें इस घटना से जुड़े दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे लक्सम मस्जिद से मोटर चोरी के बाद आरोपियों की पिटाई का बताया गया था.

हालांकि, हम अपनी अभी तक की जांच में उक्त दोनों युवकों के बारे में पता नहीं लगा पाए. हमने अपनी जांच में उक्त मस्जिद और स्थानीय पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल इलाके में ठेला लगाने पर हिंदू लड़के की पिटाई किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में बांग्लादेश का है.
Our Sources
Video Uploaded by Bangladeshi FB account on 14th Oct 2025
FB Post by Laksam TV on 13th Oct 2025
Google Maps Street View