Authors
Claim
McDonald’s के नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाई गई है.
Fact
यह दावा गलत है. Google के प्रोडक्ट मैनेजर Itzhak Garbuz ने वायरल तस्वीर को AI की सहायता से बनाया है. McDonald’s ने ऐसा कोई लोगो जारी नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि McDonald’s के नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाई गई है.
पिछले कुछ सालों में अलग-अलग कंपनियों और व्यापारों के बहिष्कार का चलन काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी बिज़नेस के बहिष्कार की मांग की जाती है. बहिष्कार की इन मांगों के पिछे सोशल मीडिया यूजर्स यह तर्क देते हैं कि उक्त कंपनी द्वारा किए गए किसी कार्य से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स बहिष्कार की इन मांगों के बीच फ़ेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी के भी शिकार हो जाते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहें हैं कि McDonald’s के नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाई गई है.
Fact Check/Verification
McDonald’s के नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाए जाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे पर Google सर्च किया, हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. हालांकि ऐसी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके कि यह McDonald’s का नया लोगो है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘McDonald’s logo’ कीवर्ड्स को X पर ढूंढा, जिसके बाद हमें PETA का 11 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है.
PETA ने अपने ट्वीट में Itzhak Garbuz नामक व्यक्ति को तस्वीर का श्रेय देते हुए लिखा है कि, “अगर McDonald’s की मार्केटिंग सच पर आधारित होती तो…”
Itzhak Garbuz के बारे में अधिक जानकारी जुटाने पर हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने PETA का ट्वीट लाइक किया है तथा यही तस्वीर 19 सितंबर 2023 को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की है. Itzhak Garbuz ने Hebrew भाषा में शेयर किए गए इस पोस्ट में यह साफ-साफ लिखा है कि यह तस्वीर AI की सहायता से बनाई गई है. इसके साथ ही हमें यह भी जानकारी मिली कि उक्त पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर द्वारा तस्वीर बनाने की तकनीक के बारे में पूछे जाने पर Itzhak Garbuz ने टूल, तकनीक तथा अन्य जानकारी दी है.
Hive AI Detector तथा AI or Not टूल्स ने भी वायरल तस्वीर को AI की सहायता से बना बताया है.
McDonald’s की वेबसाइट पर लोगोज़ के बारे मौजूद जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2019 के बाद इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि McDonald’s के नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर Itzhak Garbuz ने वायरल तस्वीर को AI की सहायता से बनाया है.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by PETA on 11 December 2023
Facebook post shared by Itzhak Garbuz on 19 September 2023
AI or Not
Hive AI Detector
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z