पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न कंपनियों और व्यापारों के बहिष्कार का चलन काफी हद तक बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी बिज़नेस के बहिष्कार की मांग की जाती है. बहिष्कार की इन मांगों के पिछे सोशल मीडिया यूजर्स यह तर्क देते हैं कि उक्त कंपनी द्वारा किए गए किसी कार्य से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स बहिष्कार की इन मांगों के बीच फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी के भी शिकार हो जाते हैं.
छुट्टा पशुओं द्वारा लोगों के ऊपर हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में हुई इन घटनाओं के बाद यूजर्स इस संबंध में नीतिगत तरीके से सुधार की भी बात कहते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय ने स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया.
Recent Comments