कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा कहा। रोहन ने तंज करते हुए लिखा है कि पीएम मोदी कश्मीर के मुद्दे पर सच क्यों नहीं बोलते? वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
बात कश्मीर घाटी की करें तो पता चलता है कि हालिया दिनों में कुछ आतंकियों ने कई गैर कश्मीरी लोगों की निर्मम ह्त्या कर दी है। घाटी में हुई इन हत्याओं से सियासी पारा अपने चरम पर है। राजनीतिक दलों ने कश्मीर में घटित हुई इस तरह की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं सेना ने भी अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है।
इसी बीच कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा कहा। बताते चलें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को लेकर कई गलत/भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनका हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक किया गया है। ट्विटर पर इस दावे को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
क्या पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा कहा? कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर शेयर किये गए वीडियो का सच जानने के लिए, हमने सबसे पहले इसे Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम की मदद से गूगल रिवर्स करने पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पता चलता हो कि पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा कहा है।

दावे का सच जानने के लिए एक अन्य कीफ्रेम के साथ क्लेम से मिलते-जुलते कीवर्ड्स बनाते हुए, गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान 23 फरवरी 2019 को NDTV द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को पूरा देखने पर पता चला कि पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा नहीं बताया था, बल्कि यह शब्द उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए कहा था। असल में मोदी पुलवामा की घटना के बाद एक आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
वीडियो में बोलते हुए मोदी कहते हैं, “जब पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री बने तो प्रोटोकॉल के तहत मैंने उन्हें फ़ोन करके बधाई दिया था। मैंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान ने बहुत लड़ लिया, लेकिन पाकिस्तान को इससे कुछ हासिल नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि दोनों देश आपस में मिलकर गरीबी और अशिक्षा जैसी चीजों से लड़ें। मेरी बात का जवाब देते हुए इमरान ने कहा था कि वह पठान के बच्चे हैं, जो कहेंगे वो करेंगे।”
पड़ताल के दौरान हमें नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण का पूरा वीडियो, बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्राप्त हुआ। बीजेपी के यूट्यूब अकाउंट पर इस वीडियो को 23 फरवरी, 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो उस दौरान का है जब मोदी राजस्थान के टोंक में एक आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस वीडियो में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा नहीं कहा है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा नहीं कहा। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख ने आधा अधूरा वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया है।
Our sources
Result
Misplaced Context
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]