महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आस्था के इस महापर्व को लेकर आये दिन कई खबरें सुर्खियों में रहती हैं। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का निधन हो गया है। एक अन्य पोस्ट के जरिये सोशल मीडिया यजर्स ने दावा किया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर यूपी पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं। दिल्ली चुनाव पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ। यूजर्स ने दावा किया कि चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो के किराये में इजाफा कर दिया गया है। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य खबरों पर इस हफ्ते वायरल हुए फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ें।

क्या महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का हुआ निधन?
सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की मौत हो गई है। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर महाकुंभ में यूपी पुलिस ने बरसाई लाठियां?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि प्रयागराज के महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर यूपी पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

गंगा किनारे पड़ी लाशों का चार साल पुराना वीडियो महाकुंभ से जोड़कर वायरल
एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि हालिया दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा किनारे लाशें तैर रही हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रणवीर इलहाबादिया का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर अनुचित टिप्पणी के कारण विवाद में आने के बाद वे रोने लगे। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद बढ़ गया मेट्रो रेल का किराया?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।