Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सीबीआई और पुलिस ने भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे आदिल काजमी को गिरफ्तार किया है.
नहीं, यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सीबीआई और पुलिस ने भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे आदिल काजमी को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग का दृश्य है. वीडियो में दिख रहे एक्टर सैयद आदिल काजमी ने भी इसकी पुष्टि की है.
वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है, जिसमें सादे कपड़ों में मौजूद दो व्यक्ति एक बाइक सवार को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद एक पुलिस की गाड़ी वहां आती है और उस बाइक सवार को उसमें बिठा लेती है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “भोपाल में ब्लास्ट करने का प्लान कर रहा आदिम काजमी को हिरासत में लिया.”
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ एक ओर बड़ा खुलासा. ये है आदिल काजमी जो भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा था. सीबीआई और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन की वजह से इसको पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है”.

इसके अलावा यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे आदिल काजमी को गिरफ्तार किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो adimotorsports नाम के एक यूट्यूब अकाउंट से 28 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “biker cought by CBI and POLICE, planing a blast in bhopal (syed Adil kazmi) #movie #pinchkuelru”.

हमें इसी यूट्यूब अकाउंट से 3 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का अगला हिस्सा मिला. इस वीडियो के साथ मौजूद टाइटल भी लगभग ऊपर वाले वीडियो की तरह ही था.

चूंकि, दोनों ही टाइटल में pinchkuelru नाम की एक फिल्म का हैशटैग मौजूद था, इसलिए इस कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें मिलते-जुलते नाम वाला Tappinchukoleru फिल्म का पूरा वीडियो तेलुगु फिल्मनगर नाम के यूट्यूब अकाउंट से 1 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

करीब 2 घंटे 7 मिनट की इस फिल्म में हमें 2 घंटे पर वे दृश्य मिले, जिसकी शूटिंग वायरल वीडियो में होती हुई दिखाई दे रही है.
इस दौरान हमें सैयद आदिल काजमी का फेसबुक अकाउंट भी मिला, इसके बाद उनसे जुड़े एक अन्य फेसबुक अकाउंट ‘भोपाल स्टंट स्कूल’ पर दिए गए नंबर की मदद से हमने उनसे संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो Tappinchukoleru फिल्म की शूटिंग का है, जिसे बीते दिनों उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया था और यह फिल्म उन्होंने करीब 3-4 साल पहले शूट किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि हमने इसको लेकर साइबर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने यह भी बताया कि वे एक एक्टर और स्टंटमैन हैं. वे लोगों को स्टंट सिखाते हैं और कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं.
इसके अलावा हमें जांच में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि पुलिस और सीबीआई ने भोपाल में ब्लास्ट की साजिश रचने वाले किसी आदिल काजमी को गिरफ्तार किया है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे आदिल काजमी को गिरफ्तार किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है.
Our Sources
Video uploaded by adil motor sports on 28th Nov 2025
Video uploaded by telugu filmnagar on 1st Oct 2023
Telephonic Conversation with Syed Adil Kazmi
Komal Singh
June 6, 2025
Komal Singh
May 14, 2025
Komal Singh
May 10, 2025