Fact Check
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की नहीं हुई मौत, फर्जी दावा वायरल
Claim
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का हुआ निधन।

Fact
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की मौत हो गई है। यह दावा इंस्टाग्राम पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावे की जांच के लिए हमने “मोनालिसा, मोनालिसा की मौत” जैसे कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इस दावे से सम्बंधित कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
इस दौरान इतना जरूर पता चला कि मोनालिसा माहेश्वर से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं, क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में काम मिल गया है। जी न्यूज की खबर के मुताबिक, मोनालिसा परिवार सहित फिल्म की बारीकियों को सीखने के लिए मुंबई गई हैं। गौरतलब है कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ‘ द मणिपुर डायरीज़’ के लिए साइन किया है।

ज्यादा जानकारी के लिए हमने मोनालिसा के पिता के दोस्त और उनके मीडिया का कामकाज देख रहे माहेश्वर निवासी विनोद चौहान से फोन पर बात की. उन्होंने हमें बताया कि “सोशल मीडिया पर मोनालिसा के कई फेक अकाउंट बने हुए हैं और उनके बारे में बहुत ज्यादा फेक न्यूज फैलाई जा रही है. मोनालिसा की मौत का दावा बिल्कुल गलत है. वह फिलहाल माहेश्वर में नहीं, बल्कि एक्टिंग सीखने मुंबई गई हैं.”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की मौत का दावा फर्जी है.
Result- False
Sources
Telephone Conversation with Monalisa’s family friend Vinod Chauhan.
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z