गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति ट्यूब के सहारे पानी में तैरते हुए आगे जाता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति मोरबी के कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा हैं, जिन्होंने दुर्घटना के बाद घुटने भर पानी में तैरकर राहत कार्य करने की नौटंकी की.

इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक और ट्विटर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये मोरबी के कांग्रेसी विधायक ब्रिजेश मेरजा ने नौटंकी की सारी हदें पार कर दी, दुर्घटना के बाद घुटने भर पानी में तैर तैर कर राहत कार्य किया। बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा…!!”.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है और बताया गया है कि ट्यूब पहनकर पानी में उतरे ये व्यक्ति मोरबी के पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया हैं.
रिपोर्ट में लिखा है कि कांतिलाल हादसे के वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद थे. ब्रिज गिरने के तुरंत बाद ही वो अन्य लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गए थे. उनके इस काम को सराहा भी गया था.
कांतिलाल के इस राहत कार्य को लेकर और भी खबरें छप चुकी हैं. उन्होंने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो हादसे वाले दिन शेयर किया था.
यह भी पढ़ें…गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल की तस्वीर मोरबी पुल के ठेकेदार का बताकर हो रही वायरल
कौन हैं बृजेश मेरजा?
बृजेश मेरजा गुजरात की बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. मेरजा 2017 में कांग्रेस के टिकट से मोरबी के विधायक बने थे. उन्होंने बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया को ही हराया था. लेकिन 2020 में मेरजा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव जीतकर दोबारा मोरबी के विधायक बन गए.
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. मोरबी में राहत कार्य का ये वीडियो किसी कांग्रेस विधायक का नहीं बल्कि मोरबी से बीजेपी के एक पूर्व विधायक का है.
Result: False
Our Sources
Report of TV9 Bharatvarsh, published on October 31, 2022
Tweet of Kantilal Amrutiya, posted on October 30, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]ewschecker.in