Authors
Claim
कर्नाटक में मुसलमानों ने मंदिर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है।
Fact
यह दावा गलत है। वीडियो में कर्नाटक के मैंगलोर की ज़ीनाथ बख्श मस्जिद को दिखाया गया है, जिसका निर्माण 644 ईस्वी में हुआ था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में मुसलमानों ने मंदिर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। 25 सेकंड के इस वीडियो में नमाज़ पढ़ते लोग दिख रहे हैं और अज़ान की आवाज़ भी सुनाई दे रही है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये घटना कर्नाटक की बताई जा रही है कि जेहादियों ने मन्दिर पर जबर्दस्ती कब्जा कर लिया है मंदिर को तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाये नहीं तो ज्ञान वापी और राम जन्मभूमि का नतीजा हो जाएगा”
ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें कई यूट्यूब चैनलों पर यह वीडियो प्राप्त हुआ जहां, वीडियो में दिख रहे स्थान को ‘ज़ीनाथ बख्श मस्जिद’ बताया गया है।
अब हमने ‘ज़ीनाथ बख्श मस्जिद’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें कर्नाटक टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर इस मस्जिद की तस्वीर प्राप्त हुई। हमने वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य और कर्नाटक टूरिज्म की वेबसाइट पर मौजूद मस्जिद की तस्वीर का मिलान किया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह स्थान कोई मंदिर नहीं बल्कि एक मस्जिद है।
न्यूज़चेकर को कर्नाटक पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर मस्जिद का विवरण भी मिला, जिसमें बताया गया है कि, “मस्जिद ज़ीनाथ बख्श मंगलुरु के बंदर इलाके में स्थित है और यह मस्जिद पैगंबर मोहम्मद की जीवन कहानियों को चित्रित करती है। ऐसा माना जाता है कि इसे 644 ईस्वी के दौरान अरब मुस्लिम व्यापारियों द्वारा स्थापित किया गया था।” यहाँ बताया गया है कि यह संभवतः कर्नाटक की एकमात्र मस्जिद है, जो पूरी तरह से लकड़ी से बनी है। मस्जिद का मुख्य आकर्षण लकड़ी का आंतरिक गर्भगृह है जिसमें सागौन से बने 16 खंभे हैं।
साल 2022 में भी ‘ज़ीनाथ बख्श मस्जिद’ को मुस्लिमों द्वारा प्राचीन मंदिर की जगह बनाये जाने का दावा वायरल हुआ था। न्यूज़चेकर द्वारा उस समय किए गए फैक्ट चेक को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल दावे में जिस जगह को मंदिर बताया जा रहा है असल में वह कर्नाटक में स्थित एक मस्जिद है। इसके अलावा, मंदिर पर मुस्लिमों द्वारा जबरन कब्ज़ा किए जाने का दावा भी झूठा है।
Result: False
Sources
YouTube Posts
Karnataka tourism Website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z