सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि गोवा में आज नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता घबराए। वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं, “मैं जानता हूं कि मैंने कैसे-कैसे लोगो से दुश्मनी मोल ली है। पर मुझे कोई फिक्र नहीं है। मैं भ्रष्टाचारियों को खोदकर निकाल लूंगा।”
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक जीवन में कई बार भ्रष्टाचार पर पूर्णत: लगाम कसने का दावा कर चुके हैं। उनकी पार्टी बीजेपी भी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का वादा समय-समय पर दोहराती रही है। यूपी में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी के समर्थक भी अन्य पार्टियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के वादे दोहरा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि,’गोवा में आज नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता घबराए।
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “गोवा मे आज नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सारे नेता घबराए। ये विडियो कृपया अवश्य देखें। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे कैसे लोगो से दुश्मनी मोल ली है पर मुझे कोई फिक्र नहीं है ,मैं भ्रष्ट्राचारियों को खोद कर निकाल लूंगा”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गोवा मे आज नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सारे नेता घबराए. ये विडियो कृपया अवश्य देखें। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे कैसे लोगो से दुश्मनी मोल ली है पर मुझे कोई फिक्र नहीं है ,मैं भ्रष्ट्राचारियों को खोद कर निकाल लूंगा”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, फेसबुक पर भी एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा. “गोवा मे आज नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सारे नेता घबराए *३ मिनट का वीडियो है कृपया अवश्य देखें। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे कैसे लोगो से दुश्मनी मोल ली है पर मुझे कोई फिक्र नहीं है ,मैं भ्रष्ट्राचारियों को खोद कर निकाल लूंगा।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
Fact Check/Verification
‘गोवा में आज नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता घबराए।’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Narendra Modi के ट्वीटर हैंडल द्वारा 13 नवंबर 2016 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। Narendra Modi के इस ट्वीट के साथ एक वीडियो अटैच है, जिसमें वे कह रहे, ”मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैंने घर, परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है।”
हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें Narendra Modi के यूट्यूब चैनल पर 13 दिसंबर, 2016 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर 2016 को गोवा में विभिन्न परियोजनाओं को लॉंच करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में वे भाषण देते देखे जा सकते हैं, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की बात की है। यूट्यूब चैनल पर प्राप्त वीडियो में 59वें मिनट से सोशल मीडिया पर ‘गोवा में आज नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता घबराए’, दावे के साथ वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर ‘ गोवा में आज नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता घबराए’, दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो 13 नवंबर 2016 का यानी पांच साल से अधिक पुराना है। जिसे अभी का बताकर शेयर किया गया है।
Result: Misplaced Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]