बीते शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया। इस दौरान मोदी अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कई तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों को पीएम मोदी की मां का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो में नज़र आ रही तस्वीरों को एक-एक कर खंगालना शुरू किया।
पहली फोटो:
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है। Newschecker ने 2019 में इस तस्वीर की पड़ताल की थी। हमारी पड़ताल मेंं यह दावा भ्रामक निकला था। हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सके कि ये तस्वीर किसकी है, लेकिन इतना तय है कि यह तस्वीर पीएम की मां हीराबेन मोदी की नहीं है।
दूसरी तस्वीर
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘आजतक’ द्वारा 2019 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर नरेंद्र मोदी की इकलौती बहन वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी की है।
इसके अलावा, हमें नवभारत टाइम्स समेत अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी यह तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया है कि यह तस्वीर पीएम नरेद्र मोदी की बहन वसंतीबेन की है।
NDTV द्वारा 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी हमें वसंतीबेन की तस्वीर मिली है।
तीसरी फोटो:
तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। हमें यह तस्वीर NDTV द्वारा सितंबर 2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पत्रकार भावना सौमेया हैं। इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां को गुजराती में लिखी चिट्ठियों का अंग्रेजी में अनुवाद किया था।
Conclusion
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कई अलग-अलग लोगों की तस्वीरों को जोड़कर बनाया गए वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published by AAJ Tak published in 2019
Report Published by Navbharat Times published in 2019
Report Published by NDTV published in 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in