रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या नेपाल ने मार गिराया भारतीय सेना का ड्रोन? पुरानी तस्वीरों के...

क्या नेपाल ने मार गिराया भारतीय सेना का ड्रोन? पुरानी तस्वीरों के साथ वायरल हुआ फेक दावा

Claim:

नेपाल की सेना ने भारत के जासूसी ड्रोन को गिरा दिया। 

https://twitter.com/BinsaAadesh/status/1283118767501979648?s=20

जानिए क्या है वायरल दावा:

भारत और नेपाल के रिश्ते हमेशा से अच्छे ही माने जाते रहे हैं। लेकिन कुछ समय से दोनों देशों के बीच थोड़ी अनबन चल रही है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसे में इन दिनों ट्विटर पर एक ड्रोन की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि नेपाली सेना ने भारत के जासूसी ड्रोन को गिरा दिया। 

ट्वीट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। 

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

https://twitter.com/UMPK95/status/1285309373816934406?s=20

Fact Check/Verification:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ टूल्स की मदद ली। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ टूल्स की मदद ली। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।

परिणामों में हमें 28 अक्टूबर, 2017 को DAWN और Scroll.in द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजफायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तानी सेना ने झूठा दावा किया था कि भारतीय सेना का एक ड्रोन एलओसी (LOC) के उस पार गया था। जिसे उसने मार गिराया।

अधिक खोजने पर हमें पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। DG ISPR ने ट्विटर पर बताया कि भारतीय ड्रोन राखखिचरी सेक्टर में घुस आया, जिसे पाक सेना ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि ड्रोन का मलबा पाक सेना के पास है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता द्वारा ट्वीट की गई ड्रोन की तस्वीरें और वायरल दावे में ट्वीट की गई तस्वीरें दिखने में एक जैसी हैं। 

इसी दावे के साथ ट्विटर पर ड्रोन की एक तस्वीर और वायरल हो रही है। 

Google Reverse Image Search करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले। 

Google Reverse Image Search करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।

इस दौरान हमें 9 मार्च, 2019 कोNational HeraldऔरIndia TVद्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगा नगर में भारतीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए दो पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा सुरक्षा बल के मदेरां चौकी क्षेत्र के करीब आ गए थे। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही ड्रोन की तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि लगभग 3 साल पुरानी तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीरें 2017 और 2019 की हैं।

Result: Misleading

Sources: 

Scroll.in https://scroll.in/latest/855713/indian-spy-drone-shot-down-along-line-of-control-claims-pakistan-army

DAWN https://www.dawn.com/news/1366740 

National Herald https://www.nationalheraldindia.com/national/pakistani-drone-shot-down-in-rajasthan 

India TV https://www.indiatvnews.com/news/india-indian-army-shoots-down-pakistani-drone-in-rajasthan-508298


(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

  


Most Popular