Authors
Claim:
भारतीय वायुसेना ने नेपाल की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक करने की कोशिश की है। जिसके जवाब में नेपाल ने भारत का एक हेलीकॉ्प्टर मार गिराया।
जानिए क्या है वायरल दावा:
ट्विटर पर 33 सेकेंड की वायरल वीडियो में आसमान में एक हेलीकॉ्प्टर को क्रैश होते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने नेपाल की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक करने की कोशिश की है। जिसके जवाब में नेपाल ने भारत का एक हेलीकॉ्प्टर मार गिराया।
वायरल दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
Verification:
भारत और पड़ोसी देश नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिति है। दरअसल नेपाल ने नया नक्शा जारी कर उत्तराखंड के तीन इलाकों को नेपाल का हिस्सा बता दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगालना शुरू किया।
देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर शेयर किया जा रहा है।
कुछ टूल्स की मदद से खंगालने पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमें Military.com नामक वेबसाइट पर एक वीडियो मिली। इस वेबसाइट पर यह वीडियो 17 अक्टूबर, 2017 को अपलोड की गई थी। देखा जा सकता है कि दोनों वीडियोज दिखने में एक जैसे हैं। इसके मुताबिक वीडियो में क्रैश होते दिख रहा हेलिकॉप्टर सीरियन आर्मी का था।
अधिक खोजने पर हमें 17 अक्टूबर, 2012 को The Guardian और Reuters द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन लेखों में वायरल वीडियो को सीरिया का बताया गया है। वीडियो को ध्यान से सुनने पर उसमें ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी सुनाई पड़ रहे हैं।
YouTube खंगालने पर हमें The Telegraph और On Demand News द्वारा अपलोड की गई वीडियो मिली। यह वीडियो आधिकारिक चैनल पर 17 अक्टूबर, 2012 को अपलोड की गई थी।
वायरल वीडियो और YouTube वीडियो के बीच सामानताओं को नीचे देखा जा सकता है।
अब हमने वीडियो में नज़र आ रहे लोगो (LOGO) पर ध्यान दिया। ZOOM करके ध्यान से देखने पर हमें Free Syrian Army लिखा हुआ नज़र आया। गूगल खंगालने पर हमने जाना कि Free Syrian Army सीरिया के गृह युद्ध के चलते बना एक गुट है। इस गुट को सीरिया के कुछ अफसरों ने 29 जुलाई, 2011 को स्थापित किया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी का अध्ययन करने पर हमने पाया कि 8 साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि इस वीडियो का भारत या नेपाल से कोई लेना-देना नहीं है।
Tools Used
- Yandex Search
- YouTube Search
- Media Reports
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)