Fact Check
हिमा दास की असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति की पुरानी खबर, अभी का बताकर हो रही है शेयर
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उड़नपरी के नाम से मशहूर हिमा दास की असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति हुई है.

Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने “हिमा दास की असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Olympic.com तथा नवभारत टाइम्स समेत कई अन्य प्रकाशनों के लेखों से यह जानकारी मिली कि यह खबर साल 2021 की है.

उपरोक्त रिपोर्ट्स की सहायता से हमने हिमा दास द्वारा साल 2021 के फरवरी माह में शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि हिमा दास की असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति, 26 फ़रवरी 2021 को ही हो गई थी.
इसी क्रम में हमें हिमा दास के ट्विटर पेज पर वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर भी प्राप्त हुई. बता दें कि उन्होंने 26 फरवरी, 2021 को यानि डीएसपी बनने के ही दिन इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में हिमा दास की असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्वदानंद सोनोवाल ने हिमा दास को 26 फरवरी, 2021 को ही डीएसपी पद पर नियुक्त किया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Tweets shareds by sprinter Hima Das in February 2021
Media Reports
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in