Authors
Claim
पश्चिम बंगाल में भगवा झंडे वाली मोटरसाइकिलों पर हुए हमले.
Fact
वायरल वीडियो ओडिशा के संबलपुर का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा झंडे वाली कुछ मोटरसाइकिलों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के दावे से शेयर किया गया है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि ओडिशा में हुई पुरानी हिंसा के दौरान का है.
वायरल वीडियो करीब 21 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर गिरे भगवा झंडे वाली मोटरसाइकिलों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. (वीडियो में मौजूद ऑडियो में गाली गलौज भी है.)
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “भगवा झंडे के साथ आप बंगाल में रैली भी नहीं कर सकते है. देखिए कैसी गुंडा गर्दी है बंगाल में. बंगाल ना हुआ बांग्लादेश हो गया हो जैसे”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ्रेम की मदद से रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें 13 अप्रैल 2023 की ओडिशा बाइट्स की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद फीचर इमेज वायरल वीडियो वाले दृश्यों की तरह के थे. इस रिपोर्ट में ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती रैली के दौरान हुई हिंसा की घटना की जानकारी दी गई थी.
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, “यह हिंसा तब भड़की जब हनुमान जयंती समन्वय समिति की मोटर साइकिल रैली पर पथराव किया गया. यह पथराव मोतीझरन के पास हुआ और इस दौरान यह रैली भूतपाड़ा चक से धनकौड़ा जा रही थी. इस दौरान एक दुकान और एक दोपहिया वाहन में आग लगा दी गई थी और कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
जांच में हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बताया गया था कि संबलपुर शहर में हुई हिंसा में 10 पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए थे. यह हिंसा तब हुई थी जब 300 बाइक पर हनुमान जयंती समन्वय समिति के 600 सदस्य मोतीझरन, भूतपाड़ा, रज़ा नगर, सुमापल्ली, कुंभारपाड़ा और दलेईपाड़ा के रास्ते दुर्गा मंदिर गोलबाजार जा रहे थे.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि हिंसा को देखते हुए इलाके में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था. गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह कहा गया था कि ओडिशा के संबलपुर जिले में 12 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. हिंसा के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थी और धारा 144 लागू कर दिया गया था.
हनुमान जयंती और संबलपुर जैसे कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च करने पर हमें 2023 की कई फेसबुक पोस्ट्स मिलीं, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. इन फेसबुक पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे लोकेशन को गूगल मैप्स भी ढूंढा, तो हमें संबलपुर के मोतीझरण रोड में वह लोकेशन मिला.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि ओडिशा के संबलपुर में हुई पुरानी हिंसा का है.
Result: False
Our Sources
Report By Odisha Bytes, Dated April 13, 2023
Report By Hindustan Times, Dated April 13, 2023
Google Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z