Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कुछ दिन पहले यूपी में आप नेता सोमनाथ भारती पर फेंकी गई काली स्याही के बाद सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। एक तस्वीर में पुलिस द्वारा सोमनाथ को घसीटते हुए, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक व्यक्ति को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यूपी में आप नेता सोमनाथ भारती का यह हाल किया गया है।।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
बीते 11 जनवरी को आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बड़ी ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल पिछले सोमवार को सुबह रायबरेली में आप नेता सोमनाथ भारती यूपी की पुलिस टीम से कुछ बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उनपर एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी थी।
इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ और इससे आक्रोशित हुए सोमनाथ ने योगी सरकार और बीजेपी के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। हालांकि बाद में यूपी पुलिस ने स्याही फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जानकारी के लिए दिए गए लिंक को पढ़ें।

इसी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद आप नेता सोमनाथ भारती का यूपी पुलिस द्वारा यह हाल किया गया। लेकिन वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर हमें इनके फोटोशॉप्ड होने की आशंका हुई। चूँकि जिस दिन आप नेता सोमनाथ पर काली स्याही फेंकी गई थी उस दिन उन्होंने काले रंग की सदरी पहनी हुई थी जबकि वायरल तस्वीर में सोमनाथ ने ग्रे रंग की जैकेट पहनी हुई है।

वायरल हो रही इन तस्वीरों के सच का पता लगाने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें एक तस्वीर फेसबुक के एक पोस्ट में प्राप्त हुई जिसे 27 दिसंबर साल 2020 को अपलोड किया गया था। लेकिन इस पोस्ट में तस्वीर की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फेसबुक पोस्ट पर मिली इस तस्वीर के माध्यम से यह साफ़ हो गया था कि यह तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इसलिए वायरल पोस्ट की सचाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल जारी रखी।
इसी बीच हमें दूसरी वायरल तस्वीर भी ट्विटर पर 30 दिसंबर साल 2019 को किए गए एक पोस्ट में मिली लेकिन प्राप्त तस्वीर में सोमनाथ भारती के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को देखा जा सकता है ।

हमें वायरल हुई दोनों तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ‘शलभ मणि त्रिपाठी’ द्वारा 26 दिसंबर साल 2019 को ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में मिली। यहाँ भी देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट में जिस तस्वीर को सोमनाथ भारती का बताया जा रहा है वह असल में किसी अन्य व्यक्ति की है। पोस्ट के मुताबिक यह तस्वीरें उस दौरान की हैं जब देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे।
इसके बाद हमने विधायक सोमनाथ भारती की वायरल तस्वीर और साल 2019 के पोस्ट्स में मिली तस्वीर की तुलना की। जिसके बाद हमें समझ आया कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

वायरल पोस्ट की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि जिस तस्वीर को आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का बताया जा रहा है असल में वह फोटोशॉप्ड है। दरअसल यह तस्वीरें साल 2019 की हैं जब देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।
https://twitter.com/shalabhmani/status/1210224819091849216?lang=en
https://www.facebook.com/udtateeeer/posts/573022506822368
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Nupendra Singh
April 5, 2021
Nupendra Singh
June 23, 2021
Nupendra Singh
July 31, 2021