Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती का interview लेने वाले आजतक के पत्रकार राजदीप सरदेसाई को भीड़ ने कूटा।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे एक भीड़ से घिरे हुए कोई संवाद कर रहे हैं। इसी बीच उनकी किसी व्यक्ति से कहासुनी होने के बाद झड़प हो जाती है। सरदेसाई कुछ युवकों के सामने आगे बढ़ते हुए उन्हें धक्का दे देते हैं। इसी बीच भीड़ उनका विरोध करते हुए नारा लगाती है। दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने के बाद बाहर निकले राजदीप को लोगों ने पीट दिया। गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के बाद मचे घमासान के बीच राजदीप ने अपने एक सहयोगी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ किये गए एक कार्यक्रम में कहा था कि “सुशांत कोई बड़े अभिनेता नहीं थे लिहाजा उनके मरने या आत्महत्या पर इतना शोर समझ से परे है।” इसके बाद राजदीप ने आरोपी रिया चक्रवर्ती का साक्षात्कार किया है। इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजदीप की पिटाई का वीडियो फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई दावे शेयर किये जा रहे हैं। इस बार दावा किया गया है कि रिया के इंटरव्यू की वजह से उनकी पिटाई हो गई। दावे की पुष्टि के लिए सबसे पहले invid टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में तोड़ते हुए गूगल रिवर्स किया। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक सामने आये जहां वायरल वीडियो का चित्र अपलोड किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि यह वीडियो साल 2014 यानि करीब 6 साल पुराना है।

साल 2014 में outlook में प्रकाशित लेख से पूरा मामला समझा जा सकता है। असल में साल 2014 में मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान टीवी टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी कवरेज के लिए अमेरिका पहुंचे थे जहां मेडिसिन स्कवायर पर भीड़ द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई थी।

खोज ABP समाचार चैनल द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ न्यूयार्क मेडिसिन स्कवायर पर एक भीड़ के साथ राजदीप की कहासुनी हो गई थी।
राजदीप सरदेसाई के साथ हुई हाथापाई की वीडियो कई मीडिया माध्यमों पर अपलोड की गई है।
हमारी पड़ताल में पता चला कि राजदीप सरदेसाई के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 6 साल पुराना है जब अमेरिका में एक भीड़ द्वारा कहासुनी के बाद उनके साथ हाथापाई हो गई थी। इस वीडियो का रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू से कोई लेना देना नहीं है।
ABP- https://www.youtube.com/watch?v=VqOffb0VT1Y
Outlook- https://www.outlookindia.com/website/story/i-lost-my-patience/292225
News Hour India– https://www.youtube.com/watch?v=lK9wLQoIIGk
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in