Claim
सोशल मीडिया एक वीडियो के साथ दावा किया गया है कि गुजरात स्थित वलसाड के डीपीएस स्कूल का टीचर शकील अहमद अंसारी एक बच्चे को बुरी तरह से पीट रहा है।

Fact
इस दावे के साथ एक अन्य वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। Newschecker द्वारा मार्च 2021 में इस दावे की पड़ताल की गई थी। एक बार फिर से वायरल हो रहे इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। हमने एक कीफ्रेम को Yandex पर सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें अगस्त 2014 में प्रकाशित हुआ एक ब्लॉग मिला। ब्लॉग के अनुसार, ये वीडियो आठ साल पुराना मिस्र के एक अनाथालय का है, जहां एक व्यक्ति बच्चों की पिटाई कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगोंं ने इस व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग भी की थी।
खोजने पर हमें बीबीसी द्वारा सितंबर 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के काहिरा के एक अनाथालय के प्रमुख ओसामा मोहम्मद ओथमान नामक व्यक्ति का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बच्चों को डंडे से पीटते हुए नज़र आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ओसामा मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था। काहिरा की एक अदालत ने सात बच्चों पर हमला करने और उनके जीवन को मुसीबत में डालने के आरोप में ओसामा को तीन साल की सजा सुनाई थी।
इसके अलावा Business Standard समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस मामले पर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें इस वीडियो को मिस्र का बताया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि मिस्र के आठ साल पुराने वीडियो को गुजरात के वलसाड का बताकर सोशल मीडिया पर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in