Claim
सोशल मीडिया पर लैंडस्लाइड के एक वीडियो को शेयर कर इसे कर्नाटक के अनमोद घाट का बताया जा रहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से खोने पर हमें Hindustan Times के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में दिए गए कैप्शन के अनुसार, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन के दौरान सड़क ढह गई।” इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इसके अलावा, मीडिया संस्थान ‘अमर उजाला’ ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर जुलाई 2021 में इस वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वीडियो को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का बताया गया है।
ट्विटर पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पता चला कि कई यूजर्स ने इस वीडियो को जुलाई 2021 में ट्वीट करते हुए इसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का बताया है। ट्वीट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का एक साल पुराना वीडियो, कर्नाटक के अनमोद घाट का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in